उत्तर प्रदेश

प्रसव के दौरान मृत महिला की उच्च स्तरीय जांच हो :राकेश रजक

दोषियों पर हो कार्यवाही, मेडिकल कॉलेज की हालत सुधारी जाए।

ललितपुर – जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश रजक एडवोकेट के नेतृत्व में जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सोपा गया जिसमें विगत दिनों आजाद पुरा ललितपुर निवासी महिला की प्रसव के दौरान मृत्यु हो गई थी जिसमें अस्पताल प्रशासन जिला प्रवाहित देखने को मिली कांग्रेसियो ने कहा कि ओके दुखद घटना की उच्च स्तरीय जांच कराई जाकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए और साथ ही मेडिकल कॉलेज अस्पताल की व्यवस्थाओं में अच्छा सुधार होना चाहिए विगत कई वर्षों से लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया नहीं हो पा रही आमजन अस्पताल में परेशान होकर दिवस होकर प्राइवेट अस्पतालों का सहारा ले रहा है जिला अस्पताल में नही दवाइयां उपलब्ध होती हैं और ना ही स्टाफ की संवेदनशीलता उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा के उत्तर प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार उदासीन दिखाई दे रही है स्वास्थ्य सेवाएं भगवान भरोसे चल रही हैं और जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं तो पूरी तरह से चौपट हो चुकी है सरकार के दावे और झूठे वादे गरीबों पर भारी पड़ रहे हैं। यह घटना सरकार की नाकामी की पोल खोल रही है। इस दौरान प्रदेश सचिव बलवंत सिंह राजपूत जिला अध्यक्ष राकेश रजक एडवोकेट नगर अध्यक्ष रफीक अली जिला महासचिव पुनीत देवलिया,असलम खान, पवन विश्वकर्मा,महिला जिला अध्यक्ष नेहा तिवारी, रीतेश जैन, कुलदीप पाठक, महेश रजक,जावेद, खान , महेंद्र पनारी, आदि उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button