मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना 11 मार्च को रामायण मेला सीतापुर में हुआ सुनिश्चित

चित्रकूट। जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन 11 मार्च 2025 को रामायण मेला परिसर सीतापुर चित्रकूट में कराया जाना निश्चित है योजना के अंतर्गत पात्र जोड़ों का चयन करते हुए आवेदिकाओं को पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से स्वचालित संदेश प्रेषित किया जा रहा है जिन आवेदिकाओं को स्वचालित संदेश प्राप्त हो गया हो उन समस्त वैवाहिक जोड़ों को सूचित किया जाता है कि विवाह कार्यक्रम संपन्न कराए जाने हेतु अपने परिजनों के साथ 11 मार्च 2025 को पूर्वाह्न 08 बजे रामायण मेला परिसर सीतापुर चित्रकूट में उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए वर वधू को प्रदान किए जाने वाले कपड़े एवं अन्य वैवाहिक उपहार सामग्री परिसर में निर्धारित स्थल से प्राप्त करले अधिक जानकारी के लिए संबंधित विकासखंड, नगर निकाय अथवा जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।