भाई ने बहिन के ससुरालियों पर दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न का मुकदमा

हमीरपुर: कुरारा कस्बा/थाना निवासी युवक ने अपनी बहन के पति सहित ससुराली जन द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित कर घर से निकाल देने की तहरीर थाने में दी है। पीड़ित की तहरीर
पर पुलिस ने ससुराली जनों के खिलाफ
दहेज उत्पीड़न करने का मुकदमा दर्ज किया है।
कस्बा कुरारा निवासी दिलीप कुमार यादव पुत्र इंद्रपाल ने थाने में तहरीर देकर बताया कि बहन दीपिका की शादी 24 अप्रैल 2021 को
हिंदू रीति रिवाज से राहुल यादव पुत्र राजेंद्र यादव निवासी विश्व बैंक बर्रा दक्षिणी कानपुर नगर के साथ की थी ,
तथा पांच लाख रुपए नकद तथा बाइक
सोने की चेन,तथा दहेज का सामान देकर
बिदा किया था।25 अगस्त 21 को अतिरिक्त दहेज में चार पहिया वाहन व
नकद पांच लाख की मांग करने लगे।इसके बाद रिश्तेदारों के समझौता कराने
पर कुछ दिन ठीक रखा तथा फिर 3 मार्च
25 को कार की मांग करते हुए प्रताड़ित
करने लगे तथा घर से निकाल दिया पीड़ित की तहरीर पर पति राहुल यादव, ससुर राजेंद्र यादव, सास शांति देवी,देवर
रीशू यादव, तथा विवाहिता ननद पूजा व
उसके पति नंदोई यदुवंश प्रताप के खिलाफ दहेज उत्पीड़न करने का मुकदमा दर्ज किया है।