उद्यान अधिकारी और चेयरमैन ने उद्यान वाटिका का किया उद्घाटन

हमीरपुर :– सुमेरपुर कस्बे के एक नवयुवक ने युवाओं व किसानों को आत्मनिर्भर बनाने व हरियाली लाने के उद्देश्य से कस्बे के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के समीप कुसुम वाटिका का निर्माण कर फल फूल सब्जी आदि के पौधों का रोपण किया है। इस वाटिका का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष एवं जिला उद्यान अधिकारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर करते हुए कहा कि नवयुवक का यह प्रयास किसानों सहित अन्य युवाओं के लिए उत्कृष्ट हरियाली मॉडल बन सकता है। कस्बे के धर्मेश्वर बाबा मुहाल के निवासी पुनीत द्विवेदी ने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान से प्रेरित होकर अपनी दादी मां की स्मृति में उनके नाम से कुसुमा वाटिका का निर्माण करके मृदा विशेषज्ञ एम हबीब खान के सहयोग से फल फूल सब्जी आदि के पौधों का रोपण कराया है। इस वाटिका का शुभारंभ गुरुवार को नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे एवं जिला उद्यान अधिकारी आशीष कटिहार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि नवयुवक का यह प्रयास काबिले तारीफ है , इससे युवाओं को काफी कुछ सीखने को मिलेगा। जिला उद्यान अधिकारी ने कहा कि इस तरह के मॉडल बहुत कम देखने को मिलते हैं। इस वाटिका में फल फूल सब्जी का संयुक्त मॉडल तैयार करके एक नई सोच को जन्म दिया गया है। इस मौके पर एम हबीब खान, रामसनेही साहू, मुन्नीलाल अवस्थी, रामानंद द्विवेदी, सुनील द्विवेदी, जीजीआईसी की प्रधानाचार्या स्मृति त्रिपाठी, बबलू शिवहरे, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।