महोबा में “ब्रेथ एनालाइजर” से वाहन चालकों की जांच, पांच नशे की हालत में मिले, की गयी कार्यवाही

महोबा। पुलिस अधीक्षक महोबा, पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद महोबा में सड़क दुर्घटनाओं में प्रभारी रोक लगाये जाने के उद्देश्य से जनपदीय पुलिस एवं यातायात पुलिस टीम द्वारा जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के क्रम में यातायात पुलिस टीम द्वारा दो-पहिया, चार-पहिया के चालक-परिचालकों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई है।
– सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के उद्देश्य से प्रभारी यातायात पुलिस महोबा सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में यातायात पुलिस टीम द्वारा वाहन चालकों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई। जांच में सभी चालक-परिचालकों को यातायात नियमों की जानकारी प्रदान करते हुए उनको ओवर स्पीड में न चलने, अपने लेन में ही वाहन चलाने और सवारियों से मधुर व्यवहार करने के निर्देश दिए गए है। यह भी कहा गया कि यदि कोई चालक-परिचालक नशे की हालत में वाहन चलाते हुए मिला तो उसके विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जायेगी।
– यातायात पुलिस टीम की इस कार्यवाही के दौरान पांच वाहन चालक ऐसे मिले, जो नशे की हालात में वाहन चला रहे थे। जिनके विरुद्ध नियमानुसार चालान कार्यवाही की गयी है साथ ही सभी को हिदायत दी गयी है कि यदि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति होगी तो उनके ड्राइविंग लाइसेंस को निरस्तीकरण की प्रक्रिया अमल में लायी जायेगी।