उत्तर प्रदेश

सिधौली में NH30 पर खड़े ट्रक से टकराई डीसीएमः तीन लोग गंभीर घायल, एक घंटे की मशक्कत के बाद निकाले गए, एक लखनऊ रेफर

सीतापुर के सिधौली कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाइवे 30 पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। सेक्रेड हार्ट स्कूल मोड़ के पास सुबह साढ़े 6 बजे एक तेज रफ्तार डीसीएम खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में डीसीएम बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई
इसमें सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में डीसीएम चालक शीशपाल (33) निवासी कौराली, बुलंदशहर शामिल है। अन्य दो घायल मनोज निवासी आलम नगर, हापुड़ और योगेश निवासी मुबारकपुर, बरेली हैं
सूचना मिलते ही सिधौली पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने लोहे की चादरों को काटकर एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों घायलों को बाहर निकाला। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में योगेश को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। अन्य दो घायलों का इलाज सिधौली सीएचसी में जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button