उत्तर प्रदेश

जीवन के लिए बेहतर शिक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है:अहमद सईद हर्फ़

छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना मेरी पहली प्राथमिकता:अजमतुन्निसा

अहमद एजुकेशनल एकेडमी में कक्षा-8 के विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित

फतेहपुर, बाराबंकी: विद्यार्थी देश का भविष्य हैं, क्योंकि यही विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करके शासन और प्रशासन के बड़े-बड़े पदों पर विराजमान होते हैं और देश की सेवा करते हैं। उपरोक्त विचार अहमद एजुकेशनल एकेडमी फतेहपुर में आयोजित एक विदाई समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि एडवोकेट अहमद सईद हर्फ़ ने व्यक्त किये। उन्होंने अपने सम्बोधन में आगे कहा कि जीवन के लिए बेहतर शिक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है। यदि विद्यार्थी विद्यालयों में अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में बेहतर शिक्षा प्राप्त करते हैं तो वो समाज और देश के किसी भी क्षेत्र में जाएँ, वहाँ अपने दायित्वों व कार्यों का निर्वाहन कर्तव्यनिष्ठा, लगन और ईमानदारी के साथ करेंगे। समारोह की अध्यक्षता कर रही अहमद एजुकेशनल एकेडमी की प्रधानाचार्या अजमतुन्निसा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता है कि सभी छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराएँ। यदि किसी छात्र-छात्रा के माता-पिता की शिक्षा कम है तो उस पर विशेष ध्यान दें, ताकि वो पढ़ाई में कमज़ोर न रहे। शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के साथ-साथ विद्यार्थियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कक्षा-8 के छात्र-छात्राओं ने शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को उपहार भी भेंट किये। कार्यक्रम का संचालन कक्षा-6 की छात्रा हिरा ज़ैनब ने किया। इस अवसर पर सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं सहित छात्र एवं छात्राएँ उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button