आवारा पशुओं से फसल को बचाने के लिए लगे कटीले तारों में करंट आने से 8 वर्षीय मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत

घरवालों का रो रो कर हुआ बुरा हाल
लहरपुर /सीतापुर
बताते चलें कि सीतापुर जिले के लहरपुर नगर के अंतर्गत मोहल्ला पुरवाबेहटी स्थित खेतों में पशुओं से फसल को बचाने के लिए लगे कटीले तारों में करंट आने से 8 वर्षीय मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम नगर के मोहल्ला पुरवाबेहटी निवासी प्रेम का 8 वर्षीय पुत्र सचिन मोहल्ले के निकट बकरी चराने गया था जहां पर एक खेत में पशुओं से फसलों को बचाने के लिए लगाये गये तारों में करंट आ रहा था तार को छू जाने से उसकी चपेट में सचिन आ गया और बुरी तरह झुलस गया। स्थानीय लोगों के द्वारा उसे नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में पुलिस ने पहुंचकर कारवाई शुरू की। कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह ने बताया कि कोई भी प्रार्थना पत्र नहीं मिला है, शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है पीएम रिपोर्ट आने या प्रार्थना पत्र मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।