उच्च प्राथमिक विद्यालय पंचमपुर में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव

ललितपुर। उच्च प्राथमिक विद्यालय पंचमपुर में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान राजपाल यादव द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गया। विद्यालय के प्रधान अध्यापक महेंद्र कुमार द्वारा ग्राम प्रधान का बेज अलंकरण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, डांडिया नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी एवं पिरामिड बनाये गये। बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों को ग्राम प्रधान द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गई। इसके बाद कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्राइमरी स्कूल के शिक्षक व शिक्षक संकुल सचिन जैन, एसएमसी पदाधिकारी, सदस्यगण व ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन सत्येन्द्र कुमार ने किया और प्रधानाध्यापक महेंद्र कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया।