उत्तर प्रदेश

लागौन ग्राम समूह पेयजल योजना के ग्रामीण अंचलों का निरीक्षण

ललितपुर। एडीएम ने मेसर्स सुधाकरा द्वारा क्रियान्वित लागौन ग्राम समूह पेयजल योजना जोन-10 करगन टंकी के अन्तर्गत बख्तर ग्राम, जोन-11 अंधेर टंकी के अन्तर्गत भौंर्सिल ग्राम एवं जोन-06 रायपुर टंकी के अन्तर्गत पिपरा ग्राम, का निरीक्षण सहायक अभियन्ता टीम लीडर पी.एम.सी., डी.पी.एम., टी.पी.आई. एवं कार्यदायी संस्था के परियोजना प्रबंधक के साथ किया गया। योजना में कुल 51 ग्राम सम्मिलित है। इस योजना के अन्तर्गत निर्माण किया गया है एवं प्रस्तावित पाइप लाइन 174.1 कि.मी. बिछाये जाने के सापेक्ष 174.1 कि.मी. पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण हो चुका है। लागौन ग्राम समूह पेयजल योजना के जोन-10 करगन टंकी के अन्तर्गत बख्तर ग्राम का निरीक्षण किया गया एवं पाया गया कि प्रत्येक घर में गृह संयोजन घर के अन्दर किये गये है और पर्याप्त प्रेशर के साथ जलापूर्ति कि जा रही है। जल कि गुणवत्ता कि जांच के लिए थ्ज्ज्ञ प्रशिक्षित महिलाओं ने उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्कूल के विद्यार्थियों एवं अपर जिलाधिकारी के समक्ष मानकों के अनुसार जल कि जांच कि। स्कूल के अध्यापक द्वारा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कि जा रही जलापूर्ति के जल को बच्चों के समक्ष पीकर उन्हें जल को पीने के लिए प्रेरित किया। जल निगम के अन्य अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि अपने-अपने घरों में किये गृह संयोजन में पानी भर जाने के बाद टोटी बंद कर दे, टोंटी को क्षतिग्रस्त नहीं करें और किये जा रहे जलापूर्ति का प्रयोग पीने, खाना बनाने में उपयोग करे पानी को बर्बाद होने से बचायें एवं पानी का सदुपयोग करें। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था कि मरम्मत करने वाली टीम भी साथ रही और कुछ कनेक्शनों कि मरम्मत भी करायी एवं घर के अन्दर गृह संयोजन भी किये गये। तत्पश्चात अपर जिलाधिकारी द्वारा जोन-11 अंधेर टंकी के अन्तर्गत भौंर्सिल ग्राम का निरीक्षण किया गया और पाया गया कि ग्राम में जलापूर्ति हो रही है एवं अधिकतर गृह संयोजन घर के अन्दर है। अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा ग्रामवासियों को बताया गया कि गृह संयोजन का संरक्षण करें, किये जा रहे जलापूर्ति का प्रयोग पीने, खाना बनाने में उपयोग करे पानी को बर्बाद होने से बचायें एवं पानी का सदुपयोग करें। तत्पश्चात अपर जिलाधिकारी द्वारा जोन-06 रायपुर टंकी के अन्तर्गत पिपरा ग्राम कि जलापूर्ति का दोबारा निरीक्षण किया गया और पाया गया कि जो गृह संयोजन घर के बाहर थे उन्हें कार्यदायी संस्था द्वारा घर के अन्दर कर दिये गये है एवं जलापूर्ति पर्याप्त प्रेशर में कि जा रही है जिससे गांव वाले जलापूर्ति से संतुष्ट है। अपर जिलाधिकारी द्वारा दूसरी बार निरीक्षण करने पर इस गांव में सुधार पाया गया है। कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया कि नियमित रूप से कि जा रही जलापूर्ति का समय दीवार लेखन के द्वारा ग्रामवासियों को अवगत करायें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button