उत्तर प्रदेश

कृषि यंत्र प्राप्त करने हेतू कुल 120 कृषकों द्वारा ऑनलाइन बुकिंग की गई

फतेहपुर कृषि विभाग द्वारा संचालित प्रमोशन आफ एग्रीकल्वरल मैकेनाइजेशन फार इन-सीटू मैनेजमेन्ट आफ क्राप रेज्ड्यू योजना एवं सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजनान्र्तगत कृषि यंत्र यथा- कम्बाइन हार्वेस्टर, पावर चैफ कटर, कल्टीवेटर, स्ट्रा रीपर, रोटावेटर, कस्टम हायरिंग सेन्टर ग्रामीण उद्यमी, बेलर, रीपर कम बाइण्डर एवं सुपर सीडर हेतु कृषकों द्वारा कृषि विभाग के नव विकसति विभागीय पोर्टल दर्शन-2.0 पर 21-01-2025 से दिनाँक 04-02-2025 तक कृषि यंत्र प्राप्त करने हेतु कुल 120 कृषकों द्वारा ऑनलाइन बुकिंग की गयी थी जिनका चयन ई-लाटरी के माध्यम से विकास भवन सभागार फतेहपुर में मुख्य विकास अधिकारी श्री पवन कुमार मीना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कृषि यंत्रों के लाभार्थियों का चयन मॉकपॉल कराने के उपरान्त उपस्थित कृषकों द्वारा संतुष्ट होने के उपरान्त मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अनुमति से ई-लाटरी के माध्यम से कराया गया। ई-लॉटरी के माध्यम से कुल 120 कृषकों में से 42 कृषकों का चयन किया गया जिसमें से 03 कम्बाइन हावेस्टर, 01 पावर चैफ कटर, 02 कल्टीवेटर, 07 स्ट्रारीपर, 21 रोटावेटर, 4 कस्टम हायरिंग सेन्टर (ग्रामीण उद्यमी हेतु), 1 बेलर, 1 रीपर कम बाइण्डर, 02 सुपर सीडर कृषकों का चयन किया गया तथा प्रतीक्षा सूची भी तैयार की गयी है। कृषि यंत्र प्राप्त कराने हेतु चयनित एवं प्रतीक्षा सूची वाले कृषकों के पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर संदेश भेजा गया है। कृषकों का चयन निर्विवाद रूप से पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न किया गया। मौके पर उपस्थित किसानों में से कई किसानों का चयन ई-लाटरी में होने पर प्रांप्त विभागीय चयन का संदेश मोबाइल पर मिलने से किसानों में खुशी का माहौल देखने को मिला। किसानों द्वारा ई-लाटरी प्रक्रिया की सराहना भी की गयी। उप कृषि निदेशक द्वारा कृषकों को अवगत कराया गया कि कृषि विभाग द्वारा चयनित कृषकों को कृषि यंत्र मानक के अनुरूप नियमानुसार पंजीकृत फर्म से खरीद कर निर्धारित तिथि तक विभागीय पोर्टल पर अपलोड अवश्य कर दें ताकि समय से स्थलीय सत्यापन के उपरान्त डी०बी०टी० के माध्यम से अनुदान की धनराशि सम्बन्धित किसानों के खाते में भेजी जायेगी। उप कृषि निदेशक द्वारा कृषि यंत्रीकरण की योजनाउ योजनाओं के लाभ एवं उद्देश्य के बारे में जानकारी दी गयी। कृषि यंत्र क्रय करने से सम्बन्धित किसी भी अन्य प्रकार की जानकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।इस दौरान ई-लाटरी के समय समिति के सदस्य उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, एल०डी०एम०, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, प्रगतिशील कृषक, सेल्फ हेल्प ग्रुप के प्रतिनिधि सहित विभिन्न विकासखण्डों के यंत्र बुकिंग करने वाले किसान उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button