उत्तर प्रदेश

पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार

फतेहपुर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल जनपद फतेहपुर के द्वारा अपराध व अपराधियों व टॉप टेन अपराधियों तथा माफियाओं व वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद फतेहपुर के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी बिंदकी फतेहपुर के कुशल निर्देशन में थाना औंग पुलिस टीम द्वारा दिनांक 09/10.02.2025 की रात्रि में कस्बा औंग पुल के नीचे चेकिंग की जा रही थी तभी जरिये मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुयी कि एक व्यक्ति बहद ग्राम कीचकपुर के जंगलों में गौकशी करने की फिराक में है । इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल बहद ग्राम कीचकपुर के जंगलों में पहुंचकर देखा कि एक बछिया बंधी हुयी है, जिसे एक व्यक्ति काटने जा रहा था, पुलिस की टीम द्वारा घेराबंदी कर आत्म समर्पण हेतु कहा गया तो अभियुक्त द्वारा पुलिस पर लक्ष्य कर फायर किया गया, आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त कबलू उर्फ इश्तियाक पुत्र बफाती निवासी मो0 रजोडा कोडा जहानाबाद थाना जहानाबाद जनपद फतेहपुर उम्र 35 वर्ष के बायें पैर में गोली लगने से घायल हो गया तथा घायल अभि0 को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर इलाज हेतु सीएचसी गोपालगंज ले जाया गया । अभियुक्त शातिर किस्म का गौवध से संबंधित अपराधी है। इसके कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, 01 अदद कारतूस (नाल में फसा हुआ) 315 बोर, 01 राशि गौवंश, गौकशी से संबंधित उपकरण- 01 अदद कुल्हाडी, 01 चापड़, 01 अदद चाकू, 01 अदद लकडी का ठिहा, 02 पैकेट काली पन्नी, 02 रस्सी, 01 प्लास्टिक की खुली हुई बोरी रंग नारंगी सफेद, एक अदद आपातकालीन बत्ती व 120/- रूपये नगद बरामद किये गये । मु0अ0सं0- 015/2025 धारा- 109 बी0एन0एस0 व 3/4/25 आर्म्स एक्ट एवं 3/5क/8 गोवध निवारण अधि0 का अभियोग उपरोक्त के पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त की गिरफ्तारी से अपराध व आपराधिक गतिविधियों मे अंकुश लगेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button