सेफ क्लिक सायबर जागरूकता अभियान

आज दिनांक 10.02.2025 को थाना चाँदपुर पुलिस द्वारा ग्राम चाँदपुर के पटाया फलिया में ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को साइबर जागरूकता सेफ क्लिक अभियान के तहत कई बिन्दुओ पर जानकारी देकर जागरूक किया गया, जिसमें व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल को रिकॉर्ड कर ब्लैकमेल करने, बैंक अकाउंट की KYC अपडेट करने के नाम पर ठगी करने, बच्चों के ऑनलाइन गेम्स मे फ्रॉड, apk एप्लीकेशन इंस्टॉल ना करने, चाइल्ड पोर्नोग्राफी, इन्वेस्टिगेशन एजेंसियों के नाम पर डिजिटल अरेस्ट कर ठगी, लिंक भेज कर फेसबुक अकाउंट मेल ईमेल आईडी हैक करने, बच्चों की गिरफ्तारी का डर दिखाकर ठगी करने, वॉइस चेंजर App से ठगी, लॉटरी लगने के नाम पर ठगी, QR Code, OTP, सिम कार्ड खरीदते समय रखने वाली सावधानियां, टेलीग्राम, व्हाट्सएप, फेसबुक पर ठगी, बैंक खाता में जमा पैसों की FD बनाकर फ्रॉड, आर्मी ऑफिसर बनकर ठगी, फर्जी यूपीआई पेमेंट दिखाकर ठगी, ATM क्लोनिंग फर्जीवाड़ा आदि के संबंध में बताया गया, उक्त कार्यक्रम में थाना चाँदपुर क्षेत्र के सभी ग्राम रक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।