उत्तर प्रदेश

अतिक्रमण के दंश से उबरने को तड़पता पाली नगर

मिनी स्टार सिटी की मुख्यमंत्री की घोषणा धरी रह गई

उमरिया —उमरिया जिले का प्रमुख्य ओद्योगिक और धार्मिक नगरी बिरसिंहपुर पाली में अतिक्रमण के कारण विकास के निचले पायदान पर खड़ा दिखाई दे रहा है । यद्यपि पाली नगर को मिनी स्टार सिटी बनाने की घोषणा तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 21 सितम्बर 2022 को नगरपालिका परिषद के चुनाव के दौरान चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही थी, लेकिन अतिक्रमण की चपेट में नगर के होने के कारण यह घोषणा दूर की कौड़ी साबित हो रही है ।किसी भी नगर के बुनियादी विकास , स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए नगर को अतिक्रमण मुक्त और पर्याप्त जगह की जरूरत होती है , लेकिन पाली नगर में सड़कों पर ही उल्टा कब्जा करने की प्रथा न सिर्फ नगर की सुन्दरता को चौपट कर दिया है यहां पर तो सड़कों पर आवागमन ही मुश्किल हो गया है । दिन भर सड़कों पर लगा जाम गाड़ियों की ची पौल, और प्रदूषण मानव जीवन में हरदम ज़हर घोल रहा है ।ध्यान देने योग्य है कि शहरी आबादी को स्वस्थ, खुशहाल जीवन बनाने के लिए और नगर को सुन्दर , व्यवस्थित और अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए मध्यप्रदेश शासन के व्दारा पूर्व में नगर को व्यवस्थित करने के लिए अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए गए थे जिसके फलस्वरूप तत्कालीन पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पार्थ जयसवाल ने नगर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए आवश्यक कार्यवाही किया था , नगर की सड़कों की सीमा पर बने आवासों को चिन्हांकित किया गया था कि अतिक्रमण कारियों ने क्षेत्र की विधायक सुश्री मीना सिंह के ऊपर दबाव बनाया और माननीय विधायक जी ने सुनहरी,सुखद भविष्य को दांव पर लगा कर अपने ही सरकार के आदेश को दफन कराने के लिए जिला प्रशासन के ऊपर दबाव बनाकर अतिक्रमण अभियान को कुचल दिया गया । खेदजनक कहा जाये कि चंद पोषित लोगों के शुभचिंतक बन जिस तरह से संवेदनशील जननेत्री ने यह कदम उठाया था उसकी विष ज्वाला की भयावहता चहुंओर बढती ही जा रही है ।
पाली नगर के वार्डो की हालात यह है कि अधिकांश वार्डो में चार पहिया वाहन तक नहीं पहुंच पा रहें तो मुख्य मार्गो की स्थिति भी इससे बेहतर नहीं कही जा सकती। जिस वजह से नगर में हरदम जाम की स्थिति बनी रहती है ।अभी हाल में नगर के गंजरा नाला से हरिओम टाकीज़ तक नगरपालिका परिषद व्दारा उजालें की उत्तम व्यवस्था की गयी है, लेकिन मुख्य बाजार में, प्रकाश चौराहे मे, बिरासनी मंदिर के सामने यह लाइट नहीं लगायी जा सकी, जिसके पीछे जगह की कमी बताई जा रही है । भाजपा सरकार के व्दारा महानगरों,उप नगरों में भी अतिक्रमण मुक्त करा उन्हें सुन्दर, स्वच्छ और विकास शील बनाया गया है तो फिर पाली में अतिक्रमण अभियान चला कर इस दिशा में कब काम करेंगे। भाजपा के स्थानीय जन प्रिय नेताओं को इस विषय पर गहन विचार करते हुए लोक हित नगर हित में नगर को अतिक्रमण मुक्त बनाने में सहयोग कर प्रदान करते हुए नगर को अतिक्रमण मुक्त करा उसके उज्जवल भविष्य बनाये जाने हेतु पहल करेंगे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button