बुजुर्ग को चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर जमीन का करा लिया बैनामा,बुजुर्ग ने लगाई जिलाधिकारी से न्याय की गुहार

हमीरपुर : एक बुजुर्ग के साथ जमीन हड़पने का मामला सामने आया है। सरीला तहसील के रहने वाले उमा शरण द्विवेदी को बेटी की शादी के लिए 2 लाख रुपये की जरूरत थी। इसके लिए वह अपनी जमीन का इकरारनामा करके कर्ज लेना चाहते थे।
बुजुर्ग ने बरगवा गांव के शिव कुमार से संपर्क किया, जो इकरारनामा के बदले पैसे देने को तैयार हो गया। 16 जनवरी को शिव कुमार ने उमा शरण को तहसील बुलाया। वहां चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और 12 लाख रुपये की जमीन का बैनामा करा लिया।
पीड़ित बुजुर्ग का आरोप है कि रजिस्ट्रार कार्यालय के कर्मचारियों ने भी उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि उनकी जमीन का बैनामा कराया जा रहा है। अब अपनी जमीन वापस पाने के लिए वह जिलाधिकारी के पास न्याय की गुहार लगा रहे हैं। यह मामला धोखाधड़ी का स्पष्ट उदाहरण है, जहां एक बुजुर्ग की मजबूरी का फायदा उठाकर उनकी कीमती संपत्ति हड़प ली गई।