अवैध रूप से बिजली विभाग के कार्यों में बिना स्टीमेट के किया जा रहा बड़ा घोटाला

चित्रकूट। जनपद चित्रकूट के भरतकूप पावर हाउस क्षेत्र के ग्राम गोंडा राष्ट्रीय राजमार्ग में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें बिजली विभाग के कार्यों में बड़े पैमाने पर अवैधता और घोटाले का आरोप लगाया गया है। जानकारी के मुताबिक, बिना स्टीमेट के एक बिजली ट्रांसफार्मर और डीपी (डिस्ट्रीब्यूशन प्वाइंट) को अवैध रूप से एक स्थान से दूसरे स्थान में शिफ्ट किया गया। इस पूरे घोटाले में एसडीओ (सुपरिटेंडेंट इंजीनियर ऑफिस) का नाम भी सामने आ रहा है। विशेष सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि आकांक्षा सिंह के नाम पर कनेक्शन लिया गया और फिर एक डीपी को बिना किसी आधिकारिक अनुमति के, नियमों की धज्जियाँ उड़ाते हुए दूसरी जगह पर ट्रांसफार्मर और डीपी को शिफ्ट कर दिया गया। आरोप है कि इस प्रक्रिया में एसडीओ ने न सिर्फ विभागीय नियमों की अनदेखी की, बल्कि पैसे भी लिए। इसके बाद एक ट्रांसफार्मर को भी फर्जी तरीके से परिवर्तित कर दिया गया, जिससे एसडीओ ने बडी मात्रा में पैसे लिए।
इस अवैध ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग का खुलासा होते ही ग्राम गोंडा और आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया है। यह काम पूरी तरह से बिजली विभाग की लापरवाही और मिलीभगत का परिणाम है। विभागीय अधिकारियों ने न सिर्फ सरकारी धन का अपव्यय किया, बल्कि आम जनता को भी बिना किसी स्टीमेट के अवैध रूप से प्रभावित किया।इस पूरे मामले में एसडीओ द्वारा की गई इस घपलेबाजी पर अधिकारियों द्वारा क्या कार्यवाही की जाएगी। अब यह सवाल उठ रहा है कि इस घोटाले में और कौन-कौन लोग शामिल हैं, और किस तरह से यह अवैध कार्य पूरे क्षेत्र में हुआ।