सांसद ने जेल में खाई दाल-रोटी और सब्जी तीन लोगों से की मुलाकात, दुष्कर्म मामले में जेल में बंद हैं राकेश राठौर

सीतापुर जेल में दुष्कर्म के आरोप में बंद सांसद राकेश राठौर से शनिवार को तीन लोगों ने मुलाकात की। जिला प्रतिनिधि वसीउल्लाह, किसान नेता डॉ. बृज बिहारी और रामकोट के नेता अजीत कुमार वर्मा ने जेल मैनुअल के अनुसार ऑनलाइन पर्ची कटवाकर करीब एक घंटे तक सांसद से बातचीत की।
एक सामान्य कैदी की तरह जीवन व्यतीत कर रहे
सामान्य बैरक में रह रहे सांसद राठौर ने अन्य बंदियों के साथ सामान्य व्यवहार किया। दाल-रोटी व सब्जी का भोजन किया। शुगर और रक्तचाप की समस्या को देखते हुए जेल के चिकित्सकों ने उन्हें दवाइयां दीं। जेल प्रशासन के अनुसार, सांसद की तबीयत स्थिर है। वे एक सामान्य कैदी की तरह जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
गौरतलब है कि एक महिला नेता ने सांसद राठौर पर दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। लगभग 12 दिनों तक फरार रहने के बाद गुरुवार को पुलिस ने उन्हें उनके आवास पर प्रेस वार्ता के दौरान गिरफ्तार किया। न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया। जेल पहुंचने के बाद शुक्रवार को उनके भाई अनिल राठौर, बेटे रत्नम और प्रतिनिधि वसी ने भी उनसे मुलाकात की थी