उत्तर प्रदेश

विख्यात युवा ध्रुपद गायक श्री आयुष द्विवेदी ने अवधी लोकगीत, लोक नृत्य व सांस्कृतिक उत्सव ने बांधा समां

मछरेहटा, सीतापुर। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से स्माइल फाउंडेशन जानकीपुरम, लखनऊ द्वारा जनपद सीतापुर के विकासखंड मछरेहटा, ग्राम गंगापुर के डॉ बाबा साहब अंबेडकर मैदान में अवधी लोकगीत लोक नृत्य एवं सांस्कृतिक उत्सव कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री ए0के0 मिश्रा, विशिष्ट अतिथि, आरके चौरसिया, फलेश बाजपेई, संजय शर्मा, साफिया बानो, जावेद अख्तर, धीरेंद्र श्रीवास्तव आदि द्वारा दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया!, मुख्य अतिथि एवं सभी विशिष्ट अतिथियों को माला पहनकर सम्मानित किया गया! संस्था स्माइल फाउंडेशन के ए पी सिंह,सचिव, अध्यक्ष वी के सिंह आदि द्वारा विख्यात युवा ध्रुपद गायक श्री आयुष द्विवेदी, अमित विश्वकर्मा, आशुतोष, रंजना देवी (युवा संगीत महाविद्यालय) , गायक अमित, बृजेश आदि को आदि को माला पहनकर / पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया गया, आयुष द्विवेदी ने कार्यक्रम का शुभारंभ “राम लाला विराजे देखो मंदिर में “ तथा “धन्य धन्य अवध धाम “ जैसे ध्रुपद से राग जयजयवंती में प्रस्तुत किया । इसके उपरांत आशुतोष दीक्षित ने अपने अवधी लोक गीतों की प्रस्तुति की अवध में पधारे मेरे राम। संस्था के स्माइल फाऊंडेशन सचिव अविनाश प्रताप सिंह ने अतिथियों का माल्यार्पण व पुष्प गुच्छ भेटकर स्वागत किया। सीमा ढींगरा, कीर्ति, वर्तिका ठाकुर ने सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। सचिव अविनाश प्रताप सिंह ने कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि संस्कृति मंत्रालय की मंशा है कि प्राचीन लोक विधाएं जैसे विभिन्न प्रान्तो के शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य, लोकगीत, कठपुतली, बिरहा, आल्हा आदि प्राचीन परम्पराओं व विलुप्त हो रही संस्कृति को संरक्षण दिया जाए। इससे आने वाली पीढ़ी प्राचीन संस्कृति एवं परम्परा को संजोये रखे। यह कार्यक्रम अवधी लोकगीत, लोक नृत्य व सांस्कृतिक उत्सव से सम्बन्धित है इसलिए इस कार्यक्रम में हमारा ध्यान इन्ही विधाओं पर रहेगा। संस्था अध्यक्ष वीके सिंह ने अवधी लोकगीत, लोक नृत्य सांस्कृतिक उत्सव कार्यक्रम में बताया कि हमारे उत्तर प्रदेश में अवधी भाषा हर व्यक्ति की जबान पर है, हमारी संस्कृत में अयोध्या,मथुरा काशी, छपिया, प्रयागराज, चित्रकूट आदि स्थानों हमारी संस्कृति, अवधी लोक कला का परिचय मिलता है कार्यक्रम में श्री आयुष द्विवेदी ग्रुप व रिदम ग्रुप की सीमा ढींगरा, तनीषा, कीर्ति, निशांत सहित अनेक कलाकारों ने प्रस्तुत किए। इस दौरान अवधी गीतकार आयुष द्विवेदी, अभिषेक , रंजना देवी, अमित विश्वकर्मा, आकाश, आनंदपाल , कंचन, प्रिया अग्निहोत्री ने अवधी लोकगीतों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया अवधी लोकगीत, लोक नृत्य एवं सांस्कृतिक उत्सव कार्यक्रम में युवा ध्रुपदक गायक श्री आयुष द्विवेदी वे उनके सहयोगियों द्वारा विभिन्न शास्त्री संगीत अवधी लोकगीत का शानदार मंचन किया गया! इसके उपरांत संस्था स्माइल फाऊंडेशन के अध्यक्ष वीके सिंह द्वारा युवा ध्रुपद गायक की श्री आयुष द्विवेदी जी को वह उनकी टीम के सभी सदस्यों को संस्था की तरफ से स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया किया गया, अवधी लोकगीत लोक नृत्य व सांस्कृतिक उत्सव कार्यक्रम में, आरके चौरसिया, विपिन सिंह निशांत सिंह, राजकुमार, बंदना,रुचि, विवेक सिंह, शांति देवी, मनोज यादव, अविनाश सिंह, विजेंद्र पासवान, पवन सरोज गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button