बजट पर लोगो की प्रतिक्रिया

बजट जनोपयोगी है बजट में किसान, नौकारी पेशा,युवाओं,महिलाऔर आम।जनता का पूरा ध्यान रखा गया है।बजट जन हितकारी है। – अविनाश मिश्रा (जिला संयोजक प्रबुद्ध प्रकोष्ठ भाजपा) हरदोई
बजट में महिलाओं और युवाओं का विशेष ध्यान रखा गया है।किसानों को लाभ दिया गया है कैंसर और गंभीर बीमारियों की दवाएं सस्ती की गई है।वेतन भोगियों को टैक्स में अच्छी छूट दी गई है।बजट विकास परक और कल्याणकारी है – आरती गुप्ता,मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा बिलग्राम नगर,हरदोई
रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य नवीन अग्रवाल ने बजट को बताया निराशाजनक
रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य नवीन अग्रवाल ने बजट को हरदोई रेलवे के लिए निराशाजनक बताते हुए कहा की इस बजट में उन्हें पूर्ण उम्मीद थी कि वर्षो से अटकी सांडी रेलवे लाइन के फंड जारी कर दिया जायेगा किन्तु वित्त मंत्री जी ने इस पर ध्यान नहीं दिया है इसके अलावा वे विगत कई दिनों से एक वन्दे भारत ट्रेन के हरदोई में स्टॉपेज के लिए प्रयासरत थे रेलवे अधिकारियो से लगातार वार्ता के बाद उन्हें इस बजट में हरदोई जिले में एक वन्दे भारत ट्रेन रुकने की पूर्ण उम्मीद थी किन्तु इस पर भी उन्हें निराशा हाथ लगी है हालांकि रेलवे अधिकारियो को उम्मीद है कि रैंक कोच मिलते ही अतिशीघ्र हरदोई जिले को वन्दे भारत ट्रेन का स्टॉपेज मिलेगा हालांकि रेलवे यात्री किराये न बढ़ने पर उन्होंने संतोष जताया है – नवीन अग्रवाल, रेलवे सलाहकार सदस्य, हरदोई
निर्मला ताई ने इनकम टैक्स में करा दी मौज, 12 लाख की कमाई टैक्स फ्री.. 24 के बाद 30% ही लगेगा टैक्स – गौरव अग्रवाल, युवा व्यवसायी, हरदोई