हरदोई क्लब के पुरस्कार वितरण में बैडमिंटन, बिलियर्ड और स्नूकर के विजेता हुए पुरस्कृत

हरदोई से ब्यूरो चीफ गौरव अग्रवाल : हरदोई क्लब के तत्वावधान मे आयोजित बैडमिंटन, बिलियर्ड और स्नूकर प्रतियोगिता 2024 का पुरस्कार वितरण बीते कल सिटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी द्वारा घंटाघर में किया गया।
गत वर्षों की तरह 2024 की प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित हुए। 50 प्लस के बैडमिंटन डबल के विजेता डॉक्टर एस के सिंह व राकेश शुक्ला और उपविजेता रवि श्रीवास्तव व डॉक्टर संदीप कटियार रहे। 50 प्लस के बैडमिंटन सिंगल के विजेता राकेश शुक्ला और उपविजेता रवि श्रीवास्तव रहे। बैडमिंटन डबल के विजेता डॉक्टर एस के सिंह व देवेश शुक्ला और उपविजेता अनुज श्रीवास्तव व सौरभ गुप्ता रहे। बैडमिंटन सिंगल के विजेता देवेश शुक्ला और उपविजेता अनुज श्रीवास्तव रहे। वहीं बिलियर्ड के विजेता नमीष जावरानी और उपविजेता जीतेश दीक्षित “जीतू” रहे। स्नूकर के विजेता जीतेश दीक्षित “जीतू” और उपविजेता सौरभ टंडन रहे। जीतेश दीक्षित ने स्नूकर का खिताब लगातार आठवीं बार अपने नाम किया। जो ख़ुद में एक उपलब्धि है।
इस मौके पर क्लब के सचिव योगेंद्र दत्त मिश्रा जी, पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, हरगोविंद सेठी, तुषार गुप्ता, सुशील सिंह व बड़ी संख्या में क्लब के अन्य सदस्य मौजूद रहे।