नगर पालिका अतिक्रमण हटाओं अभियान फिर हुआ शुरू

नगर पालिका परिषद, ललितपुर द्वारा तुवन चौराहा स्थित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के पास से गेंदालाल पेट्रोल पंप तक सड़क के मध्य से दांये एवं वांये ओर 45-45 फुट चिन्हांकन कार्य किया गया है, उक्त चिन्हांकन की परिधि में अतिक्रमणकारियों द्वारा जो अतिक्रमण किया गया था, उसे पालिका द्वारा हटाया गया व रोड़ पटरी पर अतिक्रमण किये हुए दुकानदारों को हिदायत दी गई। वहीं दुकानदारों को निर्देशित किया गया है जो भी दुकानदार चिन्हांकन की परिधि में आ रहे है वह अपने भू-स्वामित्व सम्बन्धी रजिस्टर्ड अभिलेख कार्यालय नगर पालिका परिषद,ललितपुर व उप जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार के पास 02 दिवस के अंदर कार्यालय समय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्थिति में संबंधित द्वारा चिन्हांकित परिधि में किये गये अवैध अतिक्रमण को पालिका द्वारा हटा दिया जाएगा एवं समस्त हर्जे-खर्चे की वसूली संबंधित से की जाएगी।
अतिक्रमण हटाओं अभियान के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका श्री दिनेश कुमार विश्वकर्मा, कर निर्धारण अधिकारी/अतिक्रमण प्रभारी श्री राजेन्द्र प्रसाद, कर अधीक्षक/प्रभारी सफाई निरीक्षक श्री राजेश जैन, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक श्री जितेन्द्र स्वरूप तिवारी, राजस्व निरीक्षक श्री आशुतोष, नजूल लिपिक श्री सुधीर रावत, निर्माण लिपिक श्री हबीब खां, लिपिक श्री दीपेन्द्र कुमार सहित पालिका के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।