उत्तर प्रदेश

ग्राम पंचायतों में खेल मैदानों के निर्माण से युवा खिलाड़ियों के सपनों को मिली उड़ान : मा. सदर विधायक

जनपद की 101 ग्राम पंचायतों में खेल मैदान पूर्ण, अन्य 100 ग्राम पंचायतों को भी जल्द मिलेगी सौगात

जनपद में 70 मनरेगा पार्कों का कार्य प्रगति पर, जखौरा में बनाए जा रहे 20 मनरेगा पार्क

ललितपुर। आज मंगलवार को मा. सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने ग्राम पंचायत धुरवारा, घिसौली, पिपरा में बन रहे खेल मैदान एवं ग्राम पंचायत छिपाई में अमृत सरोवर का निरीक्षण किया और ग्राम में भ्रमण कर लोगो की समस्या सुनी।

उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि पहले ग्रामीण अंचलों की खेल प्रतिभाएं संसाधनों के अभाव में दम तोड़ रही थीं, गांव के युवा कभी ऊंचे स्तर तक खेल नहीं पाते थे, परंतु मा. प्रधानमंत्री जी एवं मा. मुख्यमंत्री जी ने गांव गांव में खेल मैदान की सौगात देकर युवाओं के सपनों को ऊंची उड़ान दी है। अब गांव के युवा खिलाड़ी अपने ही गांव में खेल प्रतिभा को निखार सकते हैं और विश्व में अपने गांव का नाम रोशन कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि जनपद में अब तक 101 ग्राम पंचायतों में खेल मैदान बनाए जा चुके हैं, जिन्हें 26 जनवरी को ही हैंडओवर किया गया है, अन्य 100 ग्राम पंचायतों में खेल मैदान बनाए जाने के लिए भूमि का चिन्हांकन कार्य कराया जा रहा है, सभी खेल मैदानों में शौचालय, चेंजिंग रूम इत्यादि बनाए जाने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा 70 मनरेगा पार्क बनाए जा रहे हैं, जिनमें से विकासखंड जखौरा में 20 मनरेगा पार्क का कार्य प्रगति पर है।

इस अवसर पर प्रधान संघ अध्यक्ष अनुपम चौबे, खंड विकास अधिकारी जखौरा सौरभ कुमार बर्नवाल, एपीओ उमेश झां, सचिव, टीए एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button