उत्तर प्रदेश

लखनऊ 76वें गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में हुआ परेड का आयोजन

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सांप्रदायिक सौहार्द की भावना को मजबूत बनाने की शपथ दिलाई

76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को पुलिस लाइन प्रयागराज में एक भव्य व आकर्षक परेड का आयोजन किया गया। पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा के नेतृत्व में आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उपस्थित रहे। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। इस अवसर पर अधिकारियों/कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सांप्रदायिक सौहार्द की भावना को मजबूत बनाने की शपथ दिलाई गई।

उप मुख्यमंत्री मौर्य ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हम सभी भारतीयों के लिए गर्व का दिन है। यह दिवस हमारे संविधान निर्माताओं और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर है। पुलिस बल की अनुशासन और समर्पण की भावना देखकर मुझे अत्यंत गर्व की अनुभूति हो रही है। हमारे जवान न केवल कानून और व्यवस्था बनाए रखते हैं, बल्कि आपदा के समय भी अपनी सेवाओं से देशवासियों की रक्षा करते हैं। उन्होंने इस अवसर पर सभी पुलिसकर्मियों, स्वतंत्रता सेनानियों और बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की। कहा कि यह आयोजन राष्ट्रीय एकता और अखंडता को और भी मजबूत बनाने में सहायक सिद्ध होंगे। भारत का संविधान हमें न्याय, समता और बंधुता के साथ जुड़ने की प्रेरणा प्रदान करता है।हमारे सामने विकसित भारत के निर्माण का लक्ष्य है। विकसित भारत के निर्माण का मार्ग भारत के संविधान का अनुसरण कर तय किया जा सकता है। मौर्य ने गणतंत्र दिवस समारोह में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुलिस जवानों, स्वतंत्रता सेनानियों और वरिष्ठ अधिकारियों को सम्मानित भी किया। उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अवलोकन किया और इन प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button