उत्तर प्रदेश

दाऊ दयाल महिला महाविद्यालय में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया

दाऊ दयाल महिला महाविद्यालय में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विविध रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। सर्वप्रथम महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो०रेनू वर्मा जी एवं सचिव श्री समीर शर्मा जी के कर कमलों द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं प्रज्ज्वलन कर ध्वजा रोहण किया गया, इसके साथ ही संगीत विभाग की छात्राओं द्वारा वंदे मातरम की मोहक प्रस्तुति के दौरान एनसीसी के कैडिट्स द्वारा झंडा को सलामी देते हुए मार्च पास्ट किया गया। कार्यक्रम को गति देते हुए प्राचार्य जी ने अपने उद्बोधन में भारत के अमर सपूतों और स्वतंत्रता सेनानियों के महत्वपूर्ण योगदान और बलिदान को याद करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
एन०सी०सी० कैडिट्स के माध्यम से भारतीय सेना के जवानों की जीवन शैली में घर-परिवार से जुड़ी यादें,मौज-मस्ती भरे पल,एवं अपनी भावनाओं को सामूहिक नृत्य के माध्यम से मंच पर बखूबी दर्शाया गया जिसका उद्देश्य समाज में एकता, अखंडता, प्रेम और सौहार्द को कायम रखने का संदेश दिया। इसके अतिरिक्त छात्राओं ने देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कविता,भाषण, समूहगान आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से उपस्थित जन समुदाय झूम उठा।
इस अवसर पर प्रो० निशा अग्रवाल, प्रो० प्रीति अग्रवाल, प्रो० विनीता यादव, प्रो० विनीता गुप्ता, प्रो० प्रेमलता,प्रो० रंजना राजपूत, डॉ छाया बाजपेई, डॉ ज्योति अग्रवाल, डॉ संध्या चतुर्वेदी, डॉ० अंजु गोयल, डॉ स्नेहलता शर्मा,डॉ शालिनी सिंह, डॉ नम्रता निश्चल त्रिपाठी, डॉ ममता अग्रवाल, डॉ सरिता रानी,डॉ निधि गुप्ता, पूजा सिंह, श्वेता राय, डॉ शारदा सिंह, डॉ प्रिया सिंह, डॉ नूतन राजपाल,ऋषि कुमार एवं नीतू सिंह सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button