धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस

जनपद में गणतंत्र दिवस की 76वीं वर्षगांठ का पर्व बड़े ही धूमधाम और परंपरागत ढंग से मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम सुबह 8:30 बजे जिलाधिकारी घनश्याम मीणा ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया उसके बाद सभी ने राष्ट्रगान का सामूहिक गान किया।राष्ट्रगान के पश्चात जिलाधिकारी ने संविधान में उल्लिखित उद्देशिका का पाठ कराया उसके बाद कलेक्ट्रेट में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों को अंगवस्त्र/शॉल,नारियल, मिष्ठान आदि भेंट कर सम्मानित किया।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने भारतीय संविधान के शिल्पकार भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण किया । अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने संविधान में बताए गए आदर्शों पर चलने हेतु लोगों को प्रेरित किया तथा राष्ट्र की एकता व प्रगति में मिलजुल कर योगदान देने ,भाईचारा बनाए रखने तथा अपने दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने का आवाहन किया । कहा कि संविधान में बताए गए आदर्शों, कर्तव्यों का पालन करें। उन्होंने जनपद की उपलब्धियों के बारे में भी लोगो को जानकारी दी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव , अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विजय शंकर, डिप्टी कलेक्टर खालिद अंजुम व राजेश चंद्र सहित कलेक्ट्रेट के विभिन्न पटलों के कर्मचारी मौजूद रहे।
गाँधी पार्क में बाबू की प्रतिमा का माल्यार्पण किया
कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुए कार्यक्रम के पश्चात जिलाधिकारी ने गांधी पार्क में पहुंचकर महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा शहीद स्मारक में पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन किया।
वहीं नो हेलमेट नो फ्यूल की नीति आज से पूरे प्रदेश सहित जनपद में लागू हो गई , जिसके तहत अब बिना हेलमेट के पेट्रोल पंप से दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं मिल सकेगा।जिलाधिकारी ने नो हेलमेट नो फ्यूल की नीति का रानी लक्ष्मीबाई पार्क से हेलमेट बाँटकर शुभारंभ किया ।
तदोपरांत पुलिस परेड ग्राउंड पर जिलाधिकारी की मौजूदगी में ध्वजारोहण कार्यक्रम , राष्ट्रगान, सलामी, संकल्प स्मरण आदि कार्यक्रम संपन्न हुआ और भी विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए।इस दौरान तरह-तरह की झांकियां निकालें गईं।कहीं भारत माता के विग्रह में सजी छात्राएं ,तो कहीं भारत की शौर्य गाथा को दर्शाती झांकियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।जिलाधिकारी घनश्याम मीणा ,पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा और मौदहा सीओ विनीता पहल ने जिप्सी में खड़े होकर परेड की अगुवाई की।
वहीं दूसरी तरफ जिला अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी के निर्देश पर एडीएम न्यायिक व एडीएम वित्त एवं राजस्व ने नवजात शिशुओ एवं उनकी माताओं को फल ,मिष्ठान ,बेबी किट आदि का वितरण किया। अन्य मरीजों को फल वितरित किया उनका हालचाल जाना तथा अस्पताल की सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान सीएमओ ,सीएमएस सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।
इसी प्रकार जनपद की तहसीलों और ब्लॉकों में भी ध्वजारोहण के बाद रंगारंग कार्यक्रम आयोनित किये गए।सभी स्कूलों/कॉलेजों में भी छात्र-छात्राओं ने राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम किये।
मौदहा में गणतंत्र दिवस के मौके पर कस्बे सहित क्षेत्र में देशभक्ति का अजब ही नजारा देखने को मिला और कस्बे सहित क्षेत्र में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया जिसके चलते सारे दिन स्कूलों की आकर्षक झाकियां, प्रभातफेरी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला चलता रहा।
गणतंत्र दिवस के मौके पर कस्बे की तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी राजकुमार गुप्ता ने ध्वजारोहण किया जबकि कोतवाली में क्षेत्राधिकारी विनीता पहल ने झण्डा फहराया और नगरपालिका परिषद मौदहा में अधिशासी अधिकारी सीमा तोमर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डा.रजत रंजन तिवारी और ब्लॉक संसाधन केंद्र में खण्ड शिक्षा अधिकारी रामगोपाल वर्मा ने ध्वजारोहण किया और सभी जगह राष्ट्र गान के बाद देश की आजादी में बलिदान देने वाले क्रांति कारियों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए देश के लिए उनके बलिदान की गाथा पेश की गई।
इसके साथ ही कस्बे के गुड़ाही बाजार स्थित शहीद स्मारक में बुण्देलखण्ड वीरभूमि सैनिक संगठन के अध्यक्ष राजबहादुर सिंह के नेतृत्व में भूतपूर्व सैनिकों ने शानदार परेड का प्रदर्शन किया और सलामी दी इस दौरान सदर विधायक डा.मनोज प्रजापति, सेवानिवृत्त मेजर परशुराम श्रीवास,सेवानिवृत्त शिक्षक जयप्रकाश त्रिपाठी, बाल्मीकि गोस्वामी, सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे जबकि कस्बे के बाहर कम्हरिया रोड स्थित ब्राईट इण्टरनेशनल स्कूल में विधायक डा.मनोज प्रजापति ने ध्वजारोहण कर सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया बने।वहीं कस्बे के ताज पब्लिक स्कूल फत्तेपुर,रहमानिया इण्टर कालेज और किण्डर गार्डन पब्लिक स्कूल की प्रभातफेरियों की जमकर कस्बे वासियों ने सराहना की।जहां रहमानिया कालेज की प्रधानाचार्य रजिया सुल्तान के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने अनुशासन पेश किया तो वही किण्डर गार्डन स्कूल की झाकियों में भारतमाता, वीर शहीदों के साथ ही बाबा साहब की झांकी आकर्षण का केंद्र रही।कस्बे के गांधी इण्टर कालेज में प्रधानाचार्य इस्राएल खान, रहमानिया कालेज की प्रधानाचार्य रजिया सुल्तान, आदर्श इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य कंधीलाल ने ध्वजारोहण किया जबकि राजकीय महाविद्यालय, स्व.सुंदर लाल शिवहरे महाविद्यालय मंकरांव, नेशनल इण्टर कालेज,विद्या मंदिर इण्टर कालेज में भी ध्वजारोहण के बाद अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया वहीं कस्बे के कम्पोजिट विद्यालय कांशीराम कालोनी में प्रधानाचार्य और शंकुल शिक्षक मोहम्मद सईद सिददीकी ने शानदार प्रभारफेरी निकाली और ध्वजारोहण किया इस दौरान बच्चों के साथ कांशीराम कालोनी के निवासी मौजूद रहे।वहीं के.एल.आदर्श महाविद्यालय के प्राचार्य मनीष कुमार ने ध्वजारोहण किया तो कस्बे के मदरसा रहमानिया अनवारुल उलूम में प्रधानाचार्य अताउर्रहमान कादरी ने ध्वजारोहण किया।इसके साथ ही जी.एस.विद्यार्थी स्कूल में प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार गुप्ता, मदरसा कबीर ए फौकानिया में ओमप्रकाश सोनकर, स्वामी विवेकानंद विद्यालय में सभासद शिवकुमार ने ध्वजारोहण किया।जबकि कस्बे के मोहल्ला बड़ा कसौड़ा में वरिष्ठ सभासद इस्लाम उददीन ने ध्वजारोहण किया इस दौरान मोहल्ले के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर कस्बे के विभिन्न स्कूलों में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जो सिलसिला सारे दिन चला।हालांकि चुनावी मौसम में तिरंगा यात्रा निकाल कर शक्ति प्रदर्शन वाले विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता पूरी तरह से भूमिगत रहे और किसी भी नेता ने तिरंगा यात्रा का आयोजन नहीं किया जो पूरे कस्बे में चर्चा का विषय बना हुआ है।