उत्तर प्रदेश

दानवीर समाजसेवी स्वर्गीय हरिहर नारायण चौबे की स्मृति में हो रहा टूर्नामेंट हीरो कप टी 20 लीग

जिला क्रिकेट एसोसिएशन ललितपुर द्वारा आयोजित दानवीर एवं समाजसेवी स्वर्गीय श्री हरि हरनारायण चौबे दादाजी की पुण्यतिथि में भव्य हीरो कप किया जा रहा है जिसमें आज बीर बुंदेली एवं नेहरू नगर पैंथर्स के मध्य मेच खेला गया जिसमें वीर बुंदेली में टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया जिसमें निर्धारित 20 ओवर में 154 बनाए जिसमें बकस अहमद ने 24 रन मुकुल यादव ने 20 रन बनाए नेहरू नगर पैंथर्स की और से अच्छी गेंदबाजी करते हुए सौरभ मेथिल ने 4 विकेट लिए नेहरू नगर की टीम बल्लेबाजी करने उतरी और शानदार 8 विकेट से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई जिसमें मोहित झावा 36 गैदौ में नाबाद 66 रन बनाए जिसमें 4 छक्के एवं 4 चौकै लगायें हर्षवर्धन 47 गैदौ में 67 रन बनाए जिसमें 4 छक्के एवं 9 चौंके लगायें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सौरभ मेथिल को दिया गया
दूसरा मैच जिला प्रशासन एकादश एवं जिला क्रिकेट 11 के मध्य एक मैच मैच खेला गया जिसमें जिला प्रशासन 11 ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की पहले खेलते हुए जिला क्रिकेट 11 के खिलाड़ी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 157 का स्कोर बनाया जिसमें अमित लिंकन ने 32 गैदौ में 53 रन एवं संजय राठौर ने 21 गैदौ में 31 रन बनाए रविकांत ने 29 रनों का योगदान दिया
जबाब में उतरी प्रशासन 11 में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली जिसमें शानदार बल्लेबाजी करते हुए जिला घिकारी महोदय ने 29 गैदौ में नाबाद 33 की वज़ह से जीत दर्ज करने में मदद मिली पुलिस अधीक्षक महोदय ने 13 रनों का योगदान दिया आलोक 37 रन संजू पाल ने 35 रनों का योगदान दिया मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जिलाधिकारी महोदय जी को दिया गया शानदार बल्लेबाजी करने के लिए दोनों टीमों को विजेता उपविजेता की ट्रॉफी से सम्मानित किया गया

मैच के दौरान मनोहर लाल मन्नू कोरी राज्य मंत्री ,जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन, जिलाधिकारी महोदय अक्षय त्रिपाठी ,पुलिस अधीक्षक महोदय मोहम्मद मुस्ताक, अपर अधिकारी अंकुर श्रीवास्तव, नवीन मिश्रा ,के के पांडे, कौस्तुभ चौबे , पत्रकार टूर्नामेंट अध्यक्ष राजीव बबेले पत्रकार प्रदीप रिछारिया, पत्रकार कृष्णकांत सोनी ,उपाध्यक्ष अनूप मोदी जिला क्रिकेट एसोसिएशन ललितपुर के अध्यक्ष शत्रुघन यादव सचिव बृज बिहारी मिश्रा अनमोल जैन चीनू हीरो कप के आनर सुधीर श्रीवास्तव आदर्श श्रीवास्तव उत्कर्षश्रीवास्तव प्रदीप खटीक नेता मनोज खटीक मोंटी शुक्ला जगभान कुशवाहा लखन रैकवार विभांशु तिवारी शिवम् यादव शालू जैन शिवम् बंटू पिंस विनोद राजपूत शुभम् खटीक सूरज राजा आदि मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button