उत्तर प्रदेश
बैडमिन्टन प्रतियोगिता 26 तक

ललितपुर। गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर स्थानीय स्पोर्ट्स अकैडमी में वरिष्ठ कांग्रेस नेता/जिलाध्यक्ष रहे स्व.सनत कुमार दीक्षित की स्मृति में होने वाले दो दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में 23 जनवरी 2025 तक लगभग 40 खिलाड़ी बच्चों ने पंजीकरण कराया है और खिलाडिय़ों के क्वालीफाइंग मैच होकर अब 25 जनवरी 2025 को उद्घाटन के उपरांत अगले राउंड के मैच संपन्न कराए जाएंगे। 26 जनवरी 2025 को समापन कार्यक्रम के दौरान फाइनल मैच संपन्न होंगे। प्रायोजकों द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरण होगा।