बलात्कार के आरोपी कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की गिरफ्तारी को लेकर सड़कों पर उतरे भाजपाई
सीतापुर। बीते दिनों कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर नगर कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। महिला ने इस बाबत पुलिस में शिकायत की थी पुलिस द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई थी और आरोपी सांसद को अपना पक्ष रखने के लिए अंतिम अवसर दिया गया था। लेकिन जवाब देने के बजाय आरोपी सांसद की लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही है इस बाबत भारतीय जनता पार्टी द्वारा क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्र, जिला प्रभारी नीरज सिंह व राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष व निवर्तमान राजेश वर्मा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला की उपस्थिति में जिला पदाधिकारियो व हजारों की संख्या में जनसामान्य मातृशक्ति के साथ सड़कों पर उतरकर महिला के साथ दुष्कर्म के आरोपी सांसद राकेश राठौर की गिरफ्तारी की मांग की गई इसी क्रम में उपस्थित जन समूह द्वारा लालबाग शहीद पार्क से होते हुए आंख अस्पताल के निकट अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा तक लोगों ने आरोपी सांसद की गिरफ्तारी के नारे लगाए एवं पार्टी नेताओं व जन सामान्य महिलाओं ने राकेश राठौर मुर्दाबाद के भी नारे लगाए। रानी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा के निकट मातृशक्ति द्वारा बलात्कार के आरोपी सांसद राकेश राठौर का पुतला भी जलाया गया इस अवसर पर महिला शक्ति द्वारा पुतले को जूते की माला भी पहनाई गई ।हजारों की संख्या में लोगों ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने बताया कि एक तरफ कांग्रेस लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा देती है तो वही अपने बलात्कारी सांसद राकेश राठौर पर उनकी चुप्पी कांग्रेस के दोहरे चरित्र का प्रदर्शन करती है क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने आरोपी सांसद राकेश राठौर की गिरफ्तारी की मांग की जिला प्रभारी नीरज सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पर कांग्रेस हमेशा झूठे आरोप लगाती रहती है लेकिन अगर कांग्रेस में जरा सी भी नैतिकता शेष है तो वह अपने आरोपी सांसद पर चुप्पी तोड़े और उसके खिलाफ कार्यवाही में सिस्टम का साथ दे लेकिन कांग्रेस पार्टी से ऐसी उम्मीद करना बेमानी है क्योंकि कांग्रेस ने हमेशा संविधान का विरोध किया है और ऐसे लोगों की पैरवी की है जो समाज के लिए खतरा है। उन्होंने कहा की सिस्टम विधिवत तरीके से अपना कार्य कर रहा है उन्होंने आरोपी सांसद की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष व वर्तमान सांसद राजेश वर्मा ने कहा की बलात्कार के आरोपी सांसद राकेश राठौर की जल्द से जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए और उनको न्यायिक प्रक्रिया के अनुसार दंड भी मिलना चाहिए जिससे दोबारा नारी शक्ति के सम्मान से कोई खिलवाड़ ना कर सके वहीं जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि एक तरफ कांग्रेस बड़ी-बड़ी बातें करती है संविधान की दुहाई देती है लेकिन अपने गिरेहबान में झांक कर नहीं देखती। जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने कहा कि बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक महिला के साथ धोखा देकर उसका शारीरिक शोषण किया गया यह कतई बर्दाश्त करने योग्य नहीं है उन्होंने जल्द से जल्द आरोपी सांसद की गिरफ्तारी की मांग की और कांग्रेस पार्टी की नीतियों की जमकर भर्त्सना की। इस अवसर पर बिसवां विधायक निर्मल वर्मा मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव ने भी आरोपी सांसद राकेश राठौर की गिरफ्तारी की मांग की।इस अवसर पर महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष कंचन प्रभा पांडे, सुधाकर शुक्ला संजय मिश्रा विश्राम सागर राठौर नीरज वर्मा झललर ,ललित श्रीवास्तव चंचल, संजीव गुप्ता टिंचू, इंदू सिंह चौहान, नैमिष रत्न तिवारी, पंकज मिश्रा, राजन गुप्ता, सचिन मिश्रा, रोहित सिंह जया सिंह शाहिद हजारों की संख्या में मातृशक्ति कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे