प्रथम मण्डलीय सम्मेलन/शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी सम्पन्न
बांदा-आज दिनांक 20 जनवरी 2025 को आदर्श बजरंग इण्टर कालेज बाँदा हाल में एतिहासिक प्रथम मण्डलीय सम्मेलन/शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ मा0 सुरेश कुमार त्रिपाठी और विशिष्ट अतिथि के रुप में पूर्व शिक्षक विधायक प्रमोद मिश्रा, संगठन के महामंत्री नरेन्द्र वर्मा पूर्व महामंत्री इन्द्रासन सिंह, पूर्व विधायक युवराज सिंह सहित प्रदेश, मण्डल एवं जनपद के सम्मानित पदाधिकारी गण एवं
चित्रकूट धाम मण्डल से लगभग 500 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक मेजर मिथलेश कुमार पाण्डेय, मण्डलीय अध्यक्ष रणविजय सिंह रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश तिवारी ने किया। प्रदेश अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में बताया कि सरकार द्वारा शिक्षकों को जो कुछ भी दिया
गया है वह लम्बे संघर्षों व बलिदानों के परिणामस्वरुप मिला है। यदि शिक्षक एक रहेंगे तो उन्हें उपलब्धियां हासिल होती रहेगी। अन्यथा सरकार द्वारा उपलब्धियों को समाप्त करने का कुचक्र जारी रहेगा। उन्होने आगरा में हुए प्रान्तीय सम्मेलन का जिक करते हुए बताया कि शिक्षकों के भारी तदाद को देखते हुए यह आशा की जा रही है कि आने वाले समय में शिक्षकों की सभी मांगों को मांगने में सरकार विवश होगी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करने वाले वक्ताओं में महामंत्री नरेन्द्र वर्मा, पूर्व विधायक प्रमोद मिश्रा,पूर्वमहामंत्री इन्द्रासन सिंह, पूर्व विधायक युवराज सिंह ने कहा कि एक समय था कि जब प्रदेश अध्यक्ष स्व ओमप्रकाश शर्मा जी अपनी योग्यता के दम पर विधान परिषद की चर्चाओं का रुख बदल दिया करते थे।
मण्डलीय सम्मेलन के कार्यक्रम में मण्डलीय मंत्री, संयोजक मेजर मिथलेश कुमार पाण्डेय ने आये हुए मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों एवं मण्डल के सभी कार्यकारणी सदस्य जिलाध्यक्ष,जिलामंत्री,पूर्व अध्यक्ष, पूर्व मंत्री एवं विशाल संख्या में आये सभी शिक्षक साथियों का सम्मेलन को सफल बनाने के लिए आभार प्रकट किया।