भीषण आग के प्रकोप से लखनऊ पुलिस और अग्निशमन के अधिकारियों के साझा प्रयास से बची कई जाने
प्रभारी निरीक्षक गाजीपुर विकास रॉय के बेहतरीन नेतृत्व और सूझबूझ के चलते
एक बड़ा हादसा टल गया और कई जान बच गयी
दरअसल थाना स्थानीय अन्तर्गत कैलाश कुंज बाजार* में रविवार रात शार्ट सर्किट के चलते भीषण आग लग गयी थी जिसमे करीब एक दर्जन से अधिक दुकाने एवं उनमें रखा सामान जलकर पूरी तरह से खाक हो गया था , वही आग लगने की सूचना जैसे ही क्षेत्र में भ्रमण शील प्रभारी निरीक्षक गाजीपुर विकास रॉय ने तत्काल मौके पर पंहुच कर दुकान दारो एवं बाजार में मौजूद भारी भीड़ को तत्काल अग्नि कांड स्थल से सकुशल दूर हटाकर फौरन ही अग्निशमन अधिकारियों को आग लगने की सूचना दी ।।
वही मौके पर तत्काल पँहुची अग्निशमन के कर्मचारियों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद तेजी से बढ़ रही आग पर काबू पा लिया गया तथा इससे पहले किसी प्रकार की जनहानि हो पाती / गाजीपुर पुलिस और अग्निशमन अधिकारियों की सूझबूझ के चलते एक बड़ा हादसा टल गया , वही स्थानीय व्यापारियों ने गाजीपुर पुलिस की कार्यकुशलता की जमकर सराहना भी की ।।