उत्तर प्रदेश

गुरु नानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज में मनाया गया धूमधाम से लोहड़ी का पर्व

गुरु नानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज में पावन लोहड़ी पर्व आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रबंधन मंडल से श्रीमती रबिन्दर कौर जी एवं महाविद्यालय की प्राचार्या र्डॉक्टर सुरभि जी गर्ग ने लोहड़ी की अग्नि प्रज्जवलित की। इस पवित्र अग्नि में सभी ने गुड और तिल डालकर ईश्वर से प्रार्थना की जैसे-जैसे काले तिल जले वैसे-वैसे अज्ञानता व पापों का हमारे जीवन से पतन हो और हम सब सतकर्मों के प्रति अग्रसर होकर पारिवारिक एवं वैश्विक समृद्धि प्राप्त कर सकें। इसके साथ ही सभी ने परमपिता परमात्मा के चरणों में धन्यवाद ज्ञापित कर सभी के जीवन में सुख शांति व प्रगति की मंगल कामना की। इस अवसर पर कार्यक्रम की पारंपरिक रूपरेखा बताते हुए डॉ रंजीत कौर जी ने 40 मुक्तो की कथा बताई जिसमें उन्होंने 40 सिंहो के बेदावा फाड़ने की बात कही और सुंदरिया मुदरिया की लोककथा भी सुनाई तथा पर्व की सामाजिक मान्यताओं को भी इंगित किया। उन्होंने बताया कि यह पर्व नववधुओं एवं नवजात शिशुओं के लिए विशेष होता है जिसमें उनकी झोली भरकर यह कामना की जाती है कि इन लोगों के नवीन जीवन में पूर्णता, संपन्नता और सफलताएं सदैव बनी रहें। इस उल्लासपूर्ण पर्व पर छात्राओं ने रंग-बिरंगे परिधानों में उत्साहपूर्वक भांगड़ा व गिद्दा किया तथा पतंगबाजी में भी अपना हुनर दिखाया। सभी प्रवक्ताओं संग छात्राओं ने भी लोहड़ी के चारों ओर हर्षोल्लास के साथ परिक्रमा की एवं एक दूसरे को लोहड़ी की बधाइयां दीं। कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्या महोदया ने सभी को लोहड़ी की बधाइयां दी तथा सभी छात्राओं को परीक्षा में सफलता अर्जित करने एवं उज्जवल जीवन का आशीर्वाद दिया तथा सभी ने प्रसाद का आनंद लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button