उत्तर प्रदेश
चोरों ने चिकित्सक के घर को बनाया निशाना,13 लाख रुपए की नकदी की पार
हमीरपुर :– राठ कस्बा में बीती मंगलवार की रात दंत चिकित्सक के सूने मकान से चोरों ने लाखों रुपए की नकदी चोरी कर ली है। पीड़ित दंत चिकित्सक ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
नगर के रामबाग बुधौलियाना मोहल्ला निवासी डॉ पवन राजपूत पुत्र लखन लाल ने बताया कि वह नगर में प्राइवेट दंत क्लीनिक खोले हुए हैं। मकरसंक्रांति पर्व पर वह परिजनों के साथ अपने गांव इटैलियाबाजा गांव गया था। जब वह बुधवार को मकान पर आया तो ताला टूटा हुआ था और कमरे में देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। उसने बक्सा देखा तो उसमें रखी 13 लाख रुपए की नकदी गायब थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। राठ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामआसरे सरोज ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर मामले कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।