रक्तदान शिविर जिला अस्पताल रक्तकेंद्र में आयोजित किया गया
फतेहपुर 10 बजे इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती की पूर्व संध्या व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 58 वी पुण्यतिथि के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र में आयोजित किया गया।शिविर का शुभारंभ डॉ राजीव नयन गिरि मुख्य चिकित्सा अधिकारी व विशिष्ट अतिथि श्री प्रमोद त्रिपाठी प्रधानाचार्य महर्षि विद्या मंदिर द्वारा फीता काटकर किया गया।फिर चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी व श्री प्रमोद त्रिपाठी जी को बैज अलंकरण,माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।कुल 7 रक्तदान हुए व 11 लोगों ने अगले शिविर के लिए रजिस्ट्रेशन भी कराया।शिविर में सबसे पहले प्रत्येक तीन माह में रक्तदान करने वाले डॉ निशात शहाबुद्दीन जिला क्षय रोग अधिकारी ने स्वयं रक्तदान किया व सभी लोगों को रक्तदान करने के लिए संदेश भी दिया,पहली बार रक्तदान करने वालों में सोनी,फार्मासिस्ट सीएचसी हुसैनगंज व आजीवन सदस्य ऋतुराज निगम,दीपक कुमार पंचायत सेक्रेटरी,हिमांशु कुमार रहे तथा अन्य रक्तदानियों में सलाहकार संजय श्रीवास्तव,के के सिंह रहे।सभी रक्तदानियों को मुख्य चिकित्साधिकारी व चेयरमैन द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया।साथ ही मरीज मोबीन उम्र 55 वर्ष जिन्हें टीबी संक्रमण के साथ खून की कमी भी थी और जिला अस्पताल में भर्ती हैं कोई डोनर नहीं था जिस पर तत्काल इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के माध्यम से मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा तुरंत एक यूनिट बी पॉजिटिव रक्त भी प्रदान किया गया।
इस अवसर पर अजीत सिंह सचिव,आजीवन सदस्य गोरेलाल,चैतन्य कुमार,अखिलेश कुमार,दानिश बक्शी सहित जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक से डॉ अनुज जेआर,डॉ डी के वर्मा चिकित्साधिकारी,डॉ चन्द्रावती सहायक आचार्य मेडिकल कालेज,अशोक शुक्ल संयोजक रक्त संचरण समिति इंडियन रेडक्रास सोसाइटी,सह संयोजक कौशल श्रीवास्तव,दीपाली वर्मा,बृजकिशोर,विनोद कुमार,कमलाप्रसाद,सुलभ श्रीवास्तव उपस्थित रहे।