मोटरसाइकिल और साइकिल की टक्कर, छात्रा समेत 2 घायल
शनिवार दोपहर लगभग 3 बजे एक स्कूली छात्रा अध्ययन करके अपने घर वापस जा रही थी कि तभी हैदरगढ़ की तरफ से आ रही एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर साईकिल से टकरा गई! छात्रा सड़क पर गिर गयी और लहूलुहान हो गई, वहीं बाइक सवार को भी गंभीर चोट आयी है! दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ ले जाया गया जहाँ छात्रा की पहचान
नीतू 16 वर्ष पुत्री रामकुमार निवासी भड़खोरिया ग्राम पंचायत लाही, जो कि कक्षा 11 की छात्रा है जो राजकीय बालिका इंटर कालेज हैदरगढ़ से पढ़ाई करके वापस लौटने रही थी! वहीं बाइक सवार की पहचान सुदर्शन राजपूत पुत्र संतराम निवासी कनवा के रूप मे हुई! नीतू के सिर मे चोट आयी है और 7 टांके लगे हैं जिसको इलाज के बाद घर भेज दिया है वहीं सुदर्शन के पैर मे और सिर मे गंभीर चोट लगी है जिनका प्राथमिक उपचार कर लखनऊ के लिये रेफर कर दिया गया है!