पीडीए यात्रा का सपाइयों ने किया जोरदार स्वागत
हमीरपुर :– बुंदेलखंड की यात्रा पर निकली समाजवादी पीडीए यात्रा का कस्बे की उद्योग नगरी में सपाइयों ने जोरदार स्वागत किया। यात्रा लेकर आए प्रदेश सचिव ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मौजूदा सरकार संविधान के तहत नहीं मनुवाद के तहत चल रही है। इस सरकार में पीडीए के हित संरक्षित नहीं है।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव महेश निषाद समाजवादी पीडीए रथ यात्रा लेकर बुंदेलखंड के भ्रमण पर निकले हैं। सोमवार की रात कस्बे में विश्राम के बाद सुबह पीडीए यात्रा कस्बे से राठ विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना हुई। यात्रा का कस्बे की उद्योग नगरी के एक प्रतिष्ठान में सपाइयों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। स्वागत करने वालों में महिला सभा की प्रदेश सचिव सोनिया सोनी, सबीना खातून, नगर अध्यक्ष सभासद गोपाल बजाज, सलीम खान, रीतू रैकवार, विद्या देवी, संजय यादव, जगमोहन यादव, चांद राइन, राकेश कुमार श्रीवास, गफूर खान, शैलू खान, गोलू श्रीवास्तव, रत्नेश खरे, धीरेंद्र साहू, आलोक कबीर आदि शामिल रहे। यहां पर सपा नेता नंदकिशोर शिवहरे, मुन्नीलाल निषाद, ओपी सोनकर, घनश्याम साहू, जिलाध्यक्ष इदरीश खान, शिव गोपाल उर्फ शिवा यादव ,मनप्यारे निषाद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला। इसके बाद यात्रा राठ विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना हो गई।