उत्तर प्रदेश
सड़क दुर्घटना में इलेक्ट्रॉनिक कर मलिक की मौत
सोनभद्र जिले के दुद्धी नगर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 3 के श्रीकांत पुत्र कन्हैयालाल 48 वर्ष रीवा- रांची राजमार्ग दुद्धी थाना क्षेत्र के जावर मोड़ पर अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने के दौरान अचेत हो गए. राहगीरों की मदद से उनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वह एक इलेक्ट्रॉनिक कार के मालिक थे. उनकी मौत की सूचना मिलते ही ड्राइवर संगठन व गाड़ी गाड़ी मालिकों में शोक की लहर दौड़ गई. इस दौरान परिजनों को पता चलते ही घर में मातम छा गया. घटना बृहस्पतिवार की शाम 7 बजे की है.