उत्तर प्रदेश

जनपद स्तरीय बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी अध्यक्षता में संपन्न हुई।

फतेहपुर बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स मध्यान्ह भोजन योजना एवं जनपद स्तरीय टास्क फोर्स(निपुण भारत मिशन)के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के तहत जनपद के परिषदीय विद्यालयो में जिन पैरामीटरों का कार्य शेष बचा है, को समयबद्धता से पूर्ण कराये। जिससे कि परिषदीय विद्यालयों को आपरेशन कायाकल्प के तहत सभी पैरामीटरों में संतृप्त किया जा सके । उन्होंने खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति कम है, के शिक्षकों के साथ बैठक कर अभिभावकों को प्रेरित करते हुए उपस्थिति बढ़ाई जाय एवं पिछले वर्ष नामांकित बच्चों के सापेक्ष विद्यालयवार नामांकित बच्चों का प्रतिशत 05 से कम है के साथ बैठक कर नामांकन बढ़ाने का प्रयास करे साथ ही जिन विद्यालयों में 20 प्रतिशत से कम नामांकन रहा है के शिक्षकों से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए तथा गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष बच्चों के नामांकन का प्रतिशत कम न हो, इसलिए अभी से कार्ययोजना तैयार कर ली जाए। निपुण भारत मिशन के तहत माध्यम, संघर्षशील छात्र-छात्राओ को सक्षम बनाया जाय और निगरानी बनाए रखे। उन्होंने खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि चयनित पीएम श्री विद्यालयों का निरीक्षण कर जो निर्माण कार्य चल रहे है की गुणवत्ता की रिपोर्ट से अवगत कराए। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में विद्युत संयोजन अभी तक नहीं हुआ है का संयोजन हर हाल में पूर्ण करा ले अन्यथा की दशा में आगामी बैठक में जिन विद्यालयों में विद्युत संयोजन नहीं हुआ होगा संबंधित क्षेत्र के एसडीओ विद्युत व जेई पर नियमानुसार पर कार्यवाही तय की जाएगी । उन्होंने कहा कि संचालित स्मार्ट क्लासों में रोस्टर बनाकर सप्ताह में एक दिन सामान्य ज्ञान पर आधारित वीडियो–ऑडियो के माध्यम से बच्चों को शिक्षा दी जाय। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0, जिला पंचायत राज अधिकारी, डायट प्राचार्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button