उत्तर प्रदेश

भाजपा के संविधान दिवस के लिए एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न

सोनभद्र. सोनभद्र जिले के दुद्धी में भाजपा की 11 जनवरी से 26 जनवरी तक चलने वाले ‘संविधान गौरव अभियान’ के निमित्त बृहस्पतिवार को तुलसी निकेतन धर्मशाला में पार्टी की ओर से एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई। मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश श्रीवास्तव तथा दुद्धी मण्डल प्रभारी रामसुंदर निषाद ने अभियान पर विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि यह अभियान डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान को जन-जन तक पहुंचाने व उन्हें संविधान की महत्ता को समझाने के लिए है। इसका मुख्य उद्देश्य संविधान के प्रति लोगो का सम्मान व महत्व को बढ़ाना है । नगर पंचायत चेयरमैन कमलेश मोहन व वरिष्ठ भाजपा नेता रामेश्वर रॉय, जिला मंत्री दिलीप पांडे एवं पूर्व मण्डल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलू,सुमित सोनी ने कहा कि अभियान के दौरान किसी भी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए। पार्टी कार्यकर्ताओं को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वे इस अभियान को पूरी ईमानदारी से सफल बनाएं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के आत्मनिर्भर बनने की बात कही और इसे वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। दुद्धी के नवनियुक मण्डल अध्यक्ष दीपक शाह ने अभियान को लेकर बनाई गई कार्य योजना पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ आगामी दिनों में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमो में न सिर्फ बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करे,बल्कि सभी गतिविधियों की चर्चाएं आम लोगो के बीच करे। अभियान के तहत बाबा साहब की धरोहर को सम्मान करने के लिए शक्तिकेन्द्र स्तर पर बैठक, गोष्ठियां, निबंध एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं शामिल हैं।युवा मोर्चा कॉलेजों और छात्रावासों में बाबा साहब के योगदान पर जागरूकता फैलाने के लिए अभियान चलाएगा। 25 जनवरी को इस अभियान का समापन संविधान के प्रस्ताव और नीति निर्देशक तत्वों पर चर्चा के साथ होगा।बैठक का संचालन मण्डल महामंत्री प्रेमनारायण मोनू सिंह ने किया। इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोज मिश्रा, सूरजदेव प्रसाद, नान्हू राम,अनिल गुप्ता, विनोद जायसवाल, मनोज तिवारी, मण्डल महामंत्री मनीष जायसवाल,गोपाल सोनी, गोरखनाथ अग्रहरी,हिमांशु चौरसिया, अंशुमान रॉय, कौशलेंद्र प्रताप सिंह,दीवान सिंह,अजय चंद्रवंशी, जगनारायण गोंड़,अरुण साहनी, अनिल कुशवाहा, रुपनारायन, राजमणी, अखिलेश, प्रदीप शर्मा, सोशल मीडिया भोलू जायसवाल, पीयूष कसेरा, सत्यम, आईटी विभाग अनुरोध भोजवाल, सोनू जायसवाल, शनि, सभासद निरंजन गुप्ता, धीरज जायसवाल, बुथ अध्यक्ष जितेंद्र,रजनीश, दीनानाथ,उदय,मनोज, धनंजय, राजन, विकास मद्धेशिया, विकास सोनी, सुभाष, कमलेश राजेन्द्र, मन्नू गोंड़, अखिलेश, राजेश,धर्मराज, संजय, राहुल, नागेंद्र,मुन्नीलाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button