आज बीजेपी के जिला अध्यक्ष की नामांकन प्रक्रिया,समीकरण बैठाने के प्रयास जारी।
बांदा- आज दिनांक 9 जनवरी बृहस्पतिवार को जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा जिला अध्यक्ष पद हेतु बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं ने आवेदन किया। इस अवसर पर जिला चुनाव अधिकारी ने नव निर्वाचित मंडल अध्यक्षों तथा जिला प्रतिनिधियों से रायशुमारी भी की।
संगठन महापर्व को उत्सव के रूप में मनाते हुए भाजपा नेताओं ने जिला अध्यक्ष और प्रदेश परिषद सदस्य हेतु जिला कार्यालय में सुबह 10 बजे से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। जो देर दोपहर तक चलती रही। जिला निर्वाचन अधिकारी बाल्मीकि तिवारी, सह निर्वाचन अधिकारी पंकज रैकवार तथा दिलीप तिवारी को जिलाध्यक्ष पद हेतु वर्तमान जिला अध्यक्ष सहित पूर्व जिला अध्यक्ष बालमुकुंद शुक्ला तथा लवलेश सिंह ने भी आवेदन किया है। जिला अध्यक्ष पद हेतु आवेदन करने वालों में ममता मिश्रा, शीला सिंह, प्रभा गुप्ता,अखिलेश नाथ दीक्षित, प्रेमनारायण द्विवेदी, राजनारायण द्विवेदी, सत्यदेव अवस्थी, अजय सिंह पटेल, विवेकानन्द गुप्ता, कल्लू सिंह राजपूत,धर्मेन्द्र त्रिपाठी, विजयबहादुर सिंह परिहार, प्रभाकर अवस्थी,धीरेन्द्र सिंह, संतू गुप्ता, पंकज रैकवार, अरविंद चंदेल, देवा त्रिपाठी, सीताराम वर्मा, वेद निराला सहित कुल 94 लोग शामिल रहे। जबकि 12 लोगों ने प्रांतीय परिषद सदस्य हेतु नामांकन दाखिल किया।