उत्तर प्रदेश

डरा धमका कर ईंट पथाई,भुगतान करने से किया इंकार, बांदा एस पी से न्याय की अपील

बांदा – आपको बता दें कि पूरा मामला पुलिस अधीक्षक कार्यालय बांदा का है जहां पर पीड़िता पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायतपत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। पीड़िता लीला देवी पत्नी राजकुमार प्रजापति, निवासी मोहल्ला-भगवती नगर कस्बा तिन्दवारी, थाना तिन्दवारी, जिला बाँदा की है। पीड़िता एक गरीब, मजदूर महिला है। दिनांक 25.12. 2024 समय 8 बजे शाम को ईट भट्ठे का ठेकेदार बाबादीन प्रजापति और लड़का सुरेश पुत्र बाबादीन, निवासी मोहल्ला-खाईंपार, बाँदा एवं राममिलन पुत्र नामालूम, भूरा निवासी – खाईपार,घमंडी पुत्र लल्लू प्रजापति, निवासी- अनौसा,थाना बबेरू,रामकरण प्रजापति, निवासी-अमवा,थाना बिसण्डा एकराय होकर पीड़िता व पीड़िता के पति राजकुमार तथा नन्द मधू पत्नी मनोज को जबरजस्ती साई ईंट भट्ठा जारगो, कस्बा मुरार, जिला ग्वालियर (म०प्र०) ले गये और बन्धक बनाकर डरवा-धमकाकर ईंट पथाई का काम कराने लगे और कहा कि जो लेबर गोखरही की भाग गई है, उनका सारा दिया हुआ रूपया पेशगी का तुम्हें भुगतान करनाहोगा। पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि पीड़िता व मेरे पति ने ऐतराज किया, तो उक्त सभी लोग दिनांक 29.12.2024 को रात 8 बजे मारा-पीटा एवं गम्भीर हालत में पीड़िता के पति राजकुमार को कहीं ले गये। जिसका आज तक कोई पता नहीं चला। पीड़िता को शंका है कि पीड़िता के पति की उक्त लोगों द्वारा हत्या कर लाश गायब कर दी गई है। पीडिता व पीड़िता की ननद मधु जान बचाकर अपने घर भाग आई और परिजनों से बताया तथा दिनांक 30.12.2024 को थाना तिन्दवारी में लिखित शिकायत पत्र दिया, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी। उक्त ठेकेदार गुण्डा, पैसे वाला, प्रभावशाली व्यक्ति है, जो पीड़िता की भी हत्या कर सकता है।
मांग है कि उक्त प्रकरण को गम्भीर समस्या को देखते हुये, उक्त ठेकेदार बाबादीन प्रजापति, सुरेश, राममिलन, भूरा, घमण्डी, रामकरण के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराकर कानूनी कार्यवाही करें यदि उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई,तो पीड़िता मजबूरीवश अनशन पर बैठने को मजबूर होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button