तहसील सभागार में संस्कृति उत्सव कार्यक्रम संपन्न
हमीरपुर। आज दिनांक 06.01.2025 को संस्कृति उत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत तहसील सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन सदर एस०डी०एम० पवन प्रकाश पाठक एवं तहसीलदार रवीन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में निर्णायक मण्डल के रूप में लखनलाल जोशी, राधा चौरसिया व नीलम बाजपेई उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना एवं आये हुये अतिथियों के स्वागत गीत के साथ हुई। तत्पश्चात श्रुचि, स्वेता विश्कर्मा, महक व जैस्मीन ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। गायन में हर्ष कुमार, अयान अली और बादल ने गीत गाकर समां बांधा। वादन में वैभव व अयान अली ने अपनी-अपनी प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी कुरारा सुशील कमल व प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जी के द्विवेदी ने संचालक के रूप में व अखिलेश शुक्ला, अरुण भदौरिया, अभिषेक त्रिपाठी, शिव नरायन यादव, हरिमोहन गुप्ता ने सहयोगी के रुप में अपनी उपस्थिति दी।
उक्त कार्यक्रम में गायन में बादल ने प्रथम एवं अयान अली ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वादन में वैभव ने प्रथम व अयान अली ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। लोकनृत्य में तेजस्वी ने प्रथम व नैन्शी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। सामूहिक नृत्य में नेहरू युवा केन्द्र से आयी हुई श्रुचि, स्वेता विश्कर्मा, महक व जैस्मीन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सदर एस०डी०एम ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकार समाज में संस्कृति के मध्यम से परिवार व समाज से जुडती है अतः संस्कार युक्त समाज ही सास्कृतिक विरासत को जन्म देती है। सदर तहसीलदार रवीन्द्र सिंह ने कहा कि समाज संस्कार रुपी वटवृक्ष के नीचे ही फलीभूत होता है। कार्यक्रम में सम्मानित नगरवासी भी उपस्थित रहे।