उत्तर प्रदेश

मुकदमें में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग,पीड़ित अनशन में

बांदा – रमाकांत तिवारी पुत्र बद्री प्रसाद तिवारी नि०ग्रा०-पिपरहरी, ने मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश व पुलिस अधीक्षक, बांदा को शिकायती पत्र लिखकर बताया है कि अ0सं0-192/24 थाना पैलानी, जनपद- बाँदा में घटना दिनांक 09.09.2024 की हुई है। ग्राम पिपरहरी में दबंगों द्वारा घात लगाकर मेरे लड़के अजीत प्रताप के ऊपर प्राणघातक हमला करके मरणासन्न कर दिया गया था। हमले का मुख्य कारण गुण्डई व दबंगई के बल पर मुझ पीड़ित की भूमि पर कब्जा किये जाने से सम्बन्धित है। जिसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट मुकामी थाने में
धारा-119 (2), 115(2), 352, 351 (2) बी0एन0एस0 के अन्तर्गत अंकित है। लगभग चार माह से मुल्जिमानों की गिरफ्तारी विवेचक तथा पैलानी एस0ओ0 मुल्जिमानों से धन उगाही कर खुल्लम खुल्ला संरक्षण प्रदान करने के आरोप पीड़ित पक्ष द्वारा लगाए गए हैं
मुल्जिमान अवैध असलहे लेकर खुला घूम रहे हैं जिससे पीड़ित का परिवार अत्यन्त दहशत में है। पीड़ित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार से है मेरे पिता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे हैं आज जब स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के प्रति पुलिस का विभागीय ऐसा रवैया है तो आम जनमानस के साथ कैसा होगा? यह विचारणीय तथ्य हैं। पुलिस के उपेक्षित रवैये से व्यथित होकर दिनांक 03.01.2025 से पीड़ित जिला मुख्यालय पर क्रमिक अनशन पर न्याय की आश लगाए बैठा है। उपरोक्त प्रकरण की जाँच करवाते हुए अविलम्ब मुल्जिमानों की गिरफ्तारी कराई जाने की मांग रखी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button