पेयजल योजना की मोटर खराब ,पांच दिनों से ग्रामीणों को पीने के पानी की किल्लत
हमीरपुर :– कुरारा विकासखंड क्षेत्र के डामर गांव में संचालित एकल पेयजल योजना की मोटर पंप खराब हो जाने से बीके 5 दिनों से पेयजल आपूर्ति न होने से गांव के ग्रामीणों के सामने के जल संकट को लेकर परेशान हैं।
विकासखंड क्षेत्र के डामर गांव में एकल पेयजल योजना का मोटर पंप खराब हो जाने से बीते 5 दिनों से पेयजल आपूर्ति बाधित होने से गांव के ग्रामीण कड़ाके की सर्दी में हेड पंपों से पीने का पानी लाने के लिए मजबूर हैं। गांव के छोटेलाल , जोहारिया आदि ग्रामीणों ने बताया कि जल संस्थान द्वारा संचालित एकलपेयजल योजना के मोटर पंप को सही करने के लिए अवगत कराया गया।कहा जब इस बाबत में जल संस्थान के लिपिक राजेंद्र प्रसाद से बात की तो उन्होंने बताया कि मोटर पंप सही करके डाला जा रहा है।गांव की ग्रामीणों को शीघ्र पानी की कराई जाएगी