महाकुंभ की खास रिपोर्ट : महाकुंभ 2025 में जागेगी सनातन की अलख, सनातनियों की वापसी करायेगी अखाड़ा परिषद
सोनभद्र: प्रयागराज महाकुंभ में सनातन की अलख जगाने के लिए अखाड़ा परिषद की ओर से धर्म वापसी कराई जाएगी. अखाड़ा परिषद अध्यक्ष के अनुसार, इसके लिए विभिन्न प्रांतो के लोगों ने उनसे इच्छा जताई है, इसके बाद इसके लिए तैयारी की जा रही है. पहले स्नान पर्व के साथ ही धर्म वापसी के लिए अभियान शुरू किया जाएगा. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने बताया कि देश भर से बड़ी संख्या में लोगों ने उनसे संपर्क किया है, जिन्होंने किन्ही कारणों से सनातन छोड़कर अन्य धर्म स्वीकार कर लिया है. अब उन्हें इसका पश्चाताप और गलती का एहसास हो रहा है, तो ऐसे इच्छुक लोगों को फिर से घर वापसी कराई जाएगी. इसके लिए वैदिक मन्त्रोंचार, गायत्री पाठ और पंचगव्य के साथ उनका शुद्धिकरण किया जाएगा. फिर संगम स्नान के बाद उन्हें सनातन धर्म में शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्वेच्छा से लोग इसके लिए आगे आ रहे हैं. इसमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित अन्य प्रांतों के लोग शामिल हैं. दूसरी और मथुरा वृंदावन धाम से महाकुंभ पहुंचे बटुक महाराज ने कहा कि उनके संपर्क में भी कई जनपदों के ऐसे लोग हैं जो अब सनातन धर्म में वापसी करना चाहते हैं. बताया जा रहा है कि महाकुंभ के प्रथम स्नान के साथ ही घर वापसी का कार्यक्रम शुरू किया जाएगा.