उत्तर प्रदेश

जन्मदिन गरीबों से हाथ से हाथ मिलाए कर मानते सरदार पतविंदर सिंह

हाड़तोड़ ठंड मे पेड़ की टूटी हुई टहनियों को इकट्ठा कर परिवारों की मदद कर जन्मदिन मनाया।

नैनी प्रयागराज/भीषण ठंड शीतलहर ने तंगी और गरीबी में गुजर-बसर करने वाले परिवारों के दांत कटकटा दिए हैंl नैनी प्रयागराज के भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने गरीब परिवारों से हाथ से हाथ मिला कर मदद करते हुए खेतों में सूखी हुई पौधों-पेड़ की टूटी हुई टहनियों को एक -एक बिन कर इकट्ठा कर परिवारों की मदद करते हुए कहा कि सर्दी अब गरीब परिवारों पर कहर ढाने लगी है कड़ाके की ठंड से शरीर कांप उठा और हाथ पाव सुन होते हैं ऐसे समय हम सबको अपने अपने स्तर से ऐसे परिवारों की मदद कर उन्हें राहत पहुंचाना चाहिएl
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि सड़क किनारे रह रहे तरपाल के सहारे अपना परिवार पाल रहे लोगों के लिए आप जब भी घर से व्यापार या नौकरी के लिए निकले अपने चार पहिया या दो पहिया वाहन से तो मंजिल में पहुंचने के मार्ग में पड़ने वाले लकड़ी या कोयले के टाल से कुछ लकड़ियां और कोयले खरीद लें और उन्हें ऐसे परिवारों को देते जाए जिससे उन परिवारों का भोजन तैयार हो सके क्योंकि हाड़तोड़ ठंड से ऐसे परिवार भूखे रहेंगे तो अच्छी बात नहीं हैl
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने अपना जन्मदिन हाड़तोड़ ठंड मे पेड़ की टूटी हुई टहनियों को इकट्ठा कर परिवारों की मदद कर मनाया।
लकड़ियां इकट्ठी करने अभियान में हरमनजी सिंह,विनोद केसरवानी, दलजीत कौर आदि स्वयंसेवक रहेl

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button