रायबरेली एसपी ने इस मामले के मुख्य आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही शुरू कर दी
रायबरेली में बने 52 हजार से ज्यादा जन्म प्रमाण पत्र मामले में रायबरेली पुलिस ने आज बड़ी कार्यवाही की है। रायबरेली एसपी ने इस मामले के मुख्य आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही शुरू कर दी है। आपको बता दे कि रायबरेली के सलोन ब्लाक में ग्राम विकास अधिकारी विजय यादव ने जन सेवा केंद्र संचालक जीशान के साथ मिल कर 19 हजार से ज्यादा फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बना दिये थे। ये मामला जब खुला तो इस पूरे प्रकरण की एटीएस, एनआईए जाँच कर रही है। रायबरेली पुलिस ने भी इस मामले में अलग अलग क्षेत्रों से 16 लोगो को गिरफ्तार करके जेल भेजा। जिला पंचायत राज अधिकारी ने जब इस मामले में अगले चरण की जाँच करवाई तो फर्जी जन्म प्रमाणपत्र की संख्या 50 हजार से ज्यादा पहुँची जिसके बाद रायबरेली एसपी डॉ यशवीर सिंह ने मुख्य आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्यवाही की है।