चोरी के अभियोग मे वांछित शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
फतेहपुर जहानाबाद क्षेत्रांर्तगत सीएचसी जहानाबाद मोड के पास पुलिस मुठभेड़ में घायलगिरफ्तार, कब्जे से 01 अदद देशी तमंचा,03 अदद खोखा कारतूस ,01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 जोडी सफेद धातु पायल, 01 जोडी सफेद धातु बिछिया,1150/- रुपये व 01 अदद पिट्टू बैग जिसमे चोरी हेतु दरवाजा/ताला तोडने के उपकरण ( 01 अदद लोहे का राड, 01 अदद हथौडा, 01 अदद प्लास, 01 अदद पैचकस, 01 स्पेना रिंच), 01 अदद पल्सर मोटर साइकिल बरामद ।
फतेहपुर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल महोदय, जनपद फतेहपुर के द्वारा अपराध व अपराधियों व टॉप टेन अपराधियों तथा माफियाओं व वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद फतेहपुर के निकट पर्वेक्षण में व पुलिस उपाधीक्षक महोदय बिंदकी, फतेहपुर के कुशल निर्देशन में इंटेलिजेंस विंग टीम व थाना जहानाबाद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 01.01.2025 को थाना जहानाबाद पर पंजीकृत मु0अ0स0- 178/2024 धारा 305/331(4) बीएनएस थाना जहानाबाद जनपद फतेहपुर के वांछित अभियुक्त बबलू उर्फ राजा पुत्र बच्ची लाल निवासी कंचनपुर मजरे सिलावन थाना बिन्दकी जनपद फतेहपुर की तलाश में इंटेलिजेंस विंग प्रभारी नि0 अरूण चतुर्वेदी मय टीम, प्रभारी निरीक्षक थाना जहानाबाद मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सीएचसी जहानाबाद मोड़ के पास थाना जहानाबाद पर चेकिंग की जा रही थी, चेकिंग के दौरान एक पल्सर मोटरसाइकिल से 02 व्यक्ति आते दिखाई दिये संदिग्ध प्रतीत होने पर उन्हे रोकने का प्रयास किया गया तो संदिग्धो द्वारा तेजी से गाड़ी वापस मोड़कर भागने का प्रयास किया, तो मिरजापुर अयोध्या की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर फिसल कर मो0सा0 सहित गिर पड़े तथा अपने आप को घिरता हुआ देख पुलिस की तरफ लक्ष्य कर फायरिंग करने लगे, आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा की गयी फायरिंग में अभि0 बबलू उर्फ राजा पुत्र बच्ची लाल के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया तथा एक अभियुक्त अधेरे का फायदा उठाकर भाग गया । घायल अभि0 को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर इलाज हेतु सीएचसी जहानाबाद ले जाया गया । अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर व 03 अदद खोखा कारतूस 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 जोडी सफेद धातु पायल व 01 जोडी सफेद धातु बिछिया व 1150 रुपये व एक अदद पिट्ठू बैग के अन्दर एक अदद पेचकस , एक अदद प्लास , एक अदद हथौडा , एक अदद स्पेना रिंच , एक अदद लोहे की राड़ बरामद की गयी । स्थानीय थाना जहानाबाद पर मु0अ0सं0 01/25 धारा 109/317(2)बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग उपरोक्त के पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त की गिरफ्तारी से अपराध व आपराधिक गतिविधियों मे अंकुश लगेगा
1.बबलू उर्फ राजा पुत्र बच्ची लाल निवासी कंचनपुर मजरे सिलावन थाना बिन्दकी जनपद फतेहपुर उम्र करीब 32 वर्ष ।