तेरहवें दिन भी जारी रहा वकीलों का अनशन
आर-पार की लड़ाई के मूड में अधिवक्ता
हमीरपुर :– मौदहा में कानून को ताख पर रख अपनी मनमानी करने वाले राजस्व कर्मियों के खिलाफ अधिवक्ताओं का क्रमिक अनशन 13वें दिन लगातार जारी रहा। इस मौके पर अधिवक्ता संघ ने उप जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज अपनी समस्याओं का निस्तारण न होने पर 8 जनवरी से आमरण अनशन करने की चेतावनी दी है।
बताते चलें कि तहसील मौदहा के अधिवक्ता संघ ने तहसील के राजस्व कर्मियों पर भ्रष्टाचार व कानून को ताख में रख अपनी मनमानी ढंग से काम करने का आरोप लगाते हुए 20 तारीख से क्रमिक अनशन शुरू किया था। क्रमिक अनशन के तेरह दिन बीत जाने के बावजूद किसी भी जिम्मेदार अधिकारी द्वारा अधिवक्ताओं की मांगों को पूरा करने की बात तो दूर कोई उनकी सुधि लेने तक नहीं पहुंचा है जिससे अधिवक्ताओं में अच्छा खासा आक्रोश व्याप्त है। अनशनकारियों का कहना है कि वह तीन जनवरी को न्याय के लिए कटोरा लेकर भीख मांगने को निकलेंगे उसमें जो भी राशि एकत्रित होगी वह मुख्यमंत्री कोष में जमा की जाएगी। क्रमिक अनशन के 13वें दिन पूर्व मंत्री बादशाह सिंह ने अनशन स्थल पर पहुंच अनशनकारी अधिवक्ताओं की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है वहीं अनशनकारी अधिवक्ता जय हिंद सिंह, ज्ञानचंद द्विवेदी, रविकांत, दुष्यंत व रिजवान भाई कहना है कि यदि 7 जनवरी तक उनकी समस्याओं का निस्तारण नहीं किया जाता है तो उनका यह क्रमिक अनशन आठ जनवरी से आमरण अनशन में बदल जाएगा। इस संबंध में उन्होंने उप जिला अधिकारी मौदहा के माध्यम से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेज भेजा है।