उत्तर प्रदेश
फाईनल मुकाबले में आसीवन टीम ने जीत हासिल की
मियाँगंज, उन्नाव ।। बॉलीबाल प्रतियोगिता में आसीवन टीम ने मारी बाजी। नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित बॉलीबाल प्रतियोगिता में पाँच टीमों ने हिस्सा लिया जिसमे आसीवन व पवई पूरा के टीम के बीच फाईनल मुकाबला हुआ। जिसमें आसीवन टीम ने दो जीरो से बाजी मारते हुवे फाईनल मुकाबला जीत लिया। जिसमें जीती हुई आसीवन टीम के कप्तान तुषार गौरव दुबे एवं टीम के विक्रांत सिंह, शीबू खान, मुंशिफ खान, अमित गौतम, निखिल पाल, सरदार मुशाबिर सिद्दीकी को विधायक पुत्र प्रखर गुप्ता ने ट्राफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। टीम कप्तान तुषार गौरव दुबे सहित टीम ने सभी का आभार व्यक्त किया।।