पीड़िता सरिता शुक्ला ने भाई की हुई हत्या को लेकर इंसाफ न मिलने पर परिवार सहित पहुंची एसपी के दरबार
जनपद उन्नाव के थाना बीघापुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम महाइ पोस्ट कुलाहा थाना बीघापुर निवासी पीड़िता सरिता शुक्ला ने एसपी के दरबार में शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि जमीन को लेकर मेरे भाई दिलीप तिवारी को परिवार के लोगों ने मौत के घाट उतार दिया जिसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। जिसमें मुख्य आरोपी तरुण तिवारी अखिलेश तिवारी जीजा मुन्ना शुक्ला बउआ तिवारी उपासना तिवारी होरीलाल तिवारी ने मेरे भाई को शराब में जहर देकर मौत के घाट उतार दिया शिकायती पत्र में पीड़िता सरिता शुक्ला ने यह भी बताया है कि मेरे भाई ने एक जमीन गांव में ही बेची थी उसी की रंजिश उपरोक्त गणों ने मान रखी थी कुछ दिनों बाद यह लोग मेरे घर के पास बैठकर दारू पी रहे थे इतने में मेरे भाई दिलीप तिवारी को भी उन्होंने वहीं बुला लिया बुलाकर शराब पिलाने लगे जिसमें उन हत्यारों ने शराब में जहर मिला दिया और मेरा भाई दिलीप तिवारी वहीं तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया परिवार जनों में काफी रोष है जिसकी शिकायत हम परिवार जनों ने थाना बीघापुर में किया जिसकी कोई सुनवाई नहीं हुई इसलिए पीड़िता ने बताया कि कई बार थाने में दौड़ने पर बड़ी मुश्किल से प्रार्थनापत्र लिया गया हमारे साथ नाइंसाफी हो रही है हमारे भाई की हत्या की गई है जिसके दो छोटे-छोटे बेटे हैं उनको इंसाफ मिलना चाहिए और हथियारों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए आज हम परिवार सहित एसपी साहब के दरबार में न्याय की गुहार लगाने आए हैं मुझे फोन कर बार-बार जान से मारने की धमकी दी जा रही है अगर हम परिवार जनों को कुछ होता है तो उपरोक्त गुणों की पूरी जिम्मेदारी होगी पीड़िता सरिता शुक्ला वह उसकी बहन और भतीजा ने उक्त गानों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है